नरेंद्र शर्मा/फरीदाबाद: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला विकास एवं कॉर्डिनेशन मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग में जिला के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि  केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद शहर देश के विकासशील शहरों में शामिल है और आने वाले समय में शहर में नए क्षेत्र भी विकसित होंगे. ऐसे में 2050 तक और आने वाले वर्षों में बिजली के बुनियादी ढांचे सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए एक कार्य योजना तैयार करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: IHM छात्र आसानी से जा सकेंगे कनाडा और स्विट्जरलैंड, इस कॉलेज ने साइन किया MOU


केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि शहर में लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं समय पर मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने शहर में चल रहे कई निर्माण कार्यों में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने शहर में एफएमडीए (MFDA), नगर निगम, स्मार्ट सिटी व अन्य विकास एजेंसियों द्वारा करवाए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा कर उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए. बाईपास पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान सीवर और पानी की लाईनों की शिफ्टिंग में आ रही दिक्कतों को लेकर भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि रुके हुए कामों को भी जल्द शुरू किया जाएगा.


WATCH LIVE TV