मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 8 अरेस्ट, कोर्ट ने 'फैन' को 5 दिन के रिमांड पर भेजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1211402

मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 8 अरेस्ट, कोर्ट ने 'फैन' को 5 दिन के रिमांड पर भेजा

पंजाब पुलिस की एसआईटी (SIT) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब तक लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने और रेकी करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हत्या में शामिल 4 शूटरों की भी पहचान की गई है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को गोली मारकर कर दी गई थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस की एसआईटी (SIT) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब तक लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने और रेकी करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. हत्या में शामिल 4 शूटरों की भी पहचान की गई है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को गोली मारकर कर दी गई थी. मूसेवाला 29 मई को शाम लगभग 4.30 बजे 2 व्यक्तियों- गुरविंदर सिंह (पड़ोसी) और गुरप्रीत सिंह (चचेरे भाई) के साथ अपने घर से निकला था, जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग करके सिद्धू मूसेवाला हत्या कर दी थी. गिरफ्तार लोगों में संदीप उर्फ केकड़ा, मनप्रित सिंह उर्फ मन्नू , मनप्रीत भाऊ, सरज मिंटू, प्रभू दीप सिद्धू उर्फ पब्बी, मोनू डागर, पवन बिश्नोई और नसीब हैं.

ये भी पढ़ें: कश्मीरियों के दर्द से केजरीवाल हुए परेशान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांगा मिलने का समय

पुलिस ने वारदात में शामिल चार शूटरों की भी पहचान कर ली है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की भूमिका के बारे में बताते हुए एडीजीपी (ADGP) एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान ने मंगलवार को कहा कि संदीप उर्फ ​​केकड़ा ने गोल्डी बरार और सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई के निर्देश पर खुद को सिद्दू मूसेवाला का फैन बताकर गायक की गतिविधियों पर नजर रखी थी. उन्होंने कहा कि केकड़ा ने गायक के साथ सेल्फी भी ली, जब सिद्दू अपनी हत्या से कुछ मिनट पहले अपने घर से निकल रहा था.

एडीजीपी बान ने कहा कि केकड़ा ने शूटरों और विदेश में बैठे हैंडलर को सभी इनपुट साझा किए, जैसे सिंगर के साथ उसके सुरक्षाकर्मी नहीं हैं, कितने लोग उसके साथ हैं. गाड़ी की जानकारी दी की वह बिना बुलेट प्रूफ कार महिंद्रा थार से आ रहा है.

उन्होंने कहा कि मनप्रीत मन्ना ने मनप्रीत भाऊ को एक टोयोटा कोरोला कार दी थी. उसके बाद ये कार सरज मिंटू के निर्देश पर 2 लोगों को दी गई, जिन पर शूटर होने का संदेह है. सरज गोल्डी बराड़ और सचिन थापन का करीबी है.

एडीजीपी ने बताया कि 5वे आरोपी प्रभदीप सिद्धू उर्फ ​​पब्बी ने जनवरी 2022 में हरियाणा से आए गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी और उनके जरिए सिद्धू मूसेवाला के घर और आसपास के इलाकों की रेकी भी की थी, जबकि मोनू डागर ने गोल्डी बराड़ के निर्देश पर इस हत्या को अंजाम देने के लिए 2 शूटर मुहैया कराए और शूटरों की टीम को इकठ्ठा किया. उन्होंने कहा कि पवन बिश्नोई और नसीब ने शूटरों को बोलेरो कार दी थी और उन्हें छिपने का ठिकाना भी मुहैया कराया था.

इस बीच, एडीजीपी प्रमोद बान ने कहा कि आईजीपी पीएपी जसकरण सिंह के नेतृत्व में एसआईटी मामले की जांच कर रही है और पहचान किए गए शूटरों और अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल मनप्रीत उर्फ मन्ना, परबदीप सिद्धू उर्फ पब्बी और संदीप उर्फ केकड़ा को मंगलवार यानी आज अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट ने केकड़ा को 11 जून तक 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है,  परबदीप को 9 जून तक 3 दिनों की रिमांड पर भेजा है.

WATCH LIVE TV