Name Astrology: इस नाम वाले लड़के होते हैं खास, बीवी को बिठाकर रखते हैं पलकों पर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, A, K, P, S और V अक्षर से नाम की शुरुआत वाले लड़के आपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं. इनकी शादी, जिस लड़की से होती है, उसे जीवनभर रानी बनाकर रखते हैं.
Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके नाम के पहले अक्षर से आपके व्यक्तित्व के बारे में पता किया जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसी ही जानकारी लेकर हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, A, K, P, S और V अक्षर से नाम की शुरुआत वाले लड़के आपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं. साथ ही इनकी शादी, जिस लड़की से होती है, उसे जीवनभर रानी बनाकर रखते हैं. अगर आप भी शादी करने वाली हैं, तो इन अक्षर के नाम वाले लोगों को अपनी पसंद में शामिल कर सकती हैं.
A अक्षर के नाम वाले लड़के
A अक्षर से जिन लड़को का नाम शुरू होता है, वो अपनी पत्नी की सभी बातों को मानते हैं और उससे बेहद प्यार करते हैं. ये लोग अपनी पत्नी की हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखते हैं.
K अक्षर वाले लड़के
K अक्षर से जिन लड़को का नाम शुरू होता है, वो बुरे वक्त में भी कभी अपनी पत्नी की साथ नहीं छोड़ते. साथ ही हमेशा अपने रिश्ते के प्रति वफादार रहते हैं.
राजा जैसी होती है इन 4 अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोगों की जिंदगी, जानें कौन से अक्षर हैं वो
P अक्षर के नाम वाले लड़के
P अक्षर से जिन लड़को का नाम शुरू होता है, वो काफी खुश मिजाज होते हैं. ये अपने साथ अपनी पत्नी को भी बहुत खुश रखते हैं. इनकी वजह से आस-पास का मौहाल भी अच्छा हो जाता है.
S अक्षर के नाम वाले लड़के
S अक्षर से जिन लड़को का नाम शुरू होता है, वो अपनी फीलिंग को जताने में थोड़ा कमजोर होते हैं. ये कभी भी अपने पार्टनर को अपने दिल की बातें बोलकर नहीं समझा पाते. लेकिन अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते हैं और उसे खुश रखते हैं.
V अक्षर के नाम वाले लड़के
V अक्षर से जिन लड़को का नाम शुरू होता है, वो काफी रोमांटिक होते हैं और अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं. इस अक्षर को लोग अपनी पत्नी को पलकों पर बिठाकर रखते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Watch Live TV