PM Modi: पदभार संभालते ही PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक
PM Kisan Samman Nidhi 17th Kist Installment: किसान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद PM ने कहा, `हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. रविवार को ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ कई मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया था.
17th Kist of PM Kisan Samman Nidhi Yojana: PM अपने तीसरे टर्म का कार्यभार संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मूड में दिखे. नरेंद्र मोदी ने आज विधिवत रूप से कार्यभार संभाला और PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को हरी झंडी दे दी. PM ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर साइन करते हुए इसे जारी कर दी. इससे 9.3 करोड़ किसानों को सीधे फायदा पहुंचेगा. किसानों को 20 हजार करोड़ मिलेंगे.
हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है
किसान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद PM ने कहा, "हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं."
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपको 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं इसका पता इन आसान स्टेप्स से आप घर बैठे लगा सकते हैं.
-इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
- अब Farmer Corner पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होकर सामने आ रहा होगा.
- यहां आपको Beneficiary List का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां क्लिक करें फिर राज्य, जिला ब्लॉक और गांव को सिलेक्ट करें.
- सारी जानकारी भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें.
- अब लाभार्थियों की सूची आपने सामने आ जाएगी. यहां से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
ये भी पढ़ें: PM Modi First Cabinet Meeting: कल शाम 5 बजे होगी मोदी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक
इस बार होंगे 71 मंत्री
आपको बता दें कि रविवार को ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ कई मंत्रियों ने भी शपथ लिया था. मोदी 3.0 में कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. इसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल होंगे. ये मंत्री देश के 24 अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखते हैं. मोदी कैबिनेट 3.0 में भाजपा के साथ-साथ अन्य सहयोगी दलों के मंत्री भी शामिल होंगे.