Navratri 2022: 26 से मां के भक्ति पर्व की शुरुआत, जानें तिथि, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Navratri 2022: 26 सितंबर से मां के भक्ति के पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है, इस दौरान घट स्थापना कर 9 दिनों तक मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी.
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से होगी, भक्ति और आस्था के इस महापर्व में 9 दिनों तक मां के 9 अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाएगी. साल में 4 नवरात्रि होती हैं, इसमें शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्री और 2 गुप्त नवरात्रि होती हैं. चैत्र और शारदीय नवरात्रि में मां के पूजन का विशेष महत्व माना जाता है, नवरात्रि के पहले दिन लोग घर में विधि-विधान से घट की स्थापना करते हैं, जो 9 दिनों तक रहता है.
नवरात्रि की प्रमुख तिथियां
नवरात्रि का पहला दिन- 26 सितम्बर 2022, सोमवार- मां शैलपुत्री
नवरात्रि का दूसरा दिन- 27 सितम्बर 2022, मंगलवार- मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि का तीसरा दिन- 28 सितम्बर 2022, बुधवार- मां चंद्रघंटा
नवरात्रि का चौथा दिन- 29 सितम्बर 2022, गुरुवार - मां कुष्मांडा
नवरात्रि का पांचवा दिन- 30 सितम्बर 2022, शुक्रवार- मां स्कंदमाता
नवरात्रि का छठवां दिन- 1 अक्टूबर 2022, शनिवार- मां कात्यायनी
नवरात्रि का सातवां दिन- 2 अक्टूबर 2022, रविवार- मां कालरात्रि
नवरात्रि का आठवां दिन- 3 अक्टूबर 2022, सोमवार- मां महागौरी
नवरात्रि का नौवां दिन- 4 अक्टूबर 2022, मंगलवार- मां सिद्धिदात्री
विर्सजन का दिन- 5 अक्टूबर 2022, बुधवार- मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- 26 सितंबर सुबह 3 बजकर 23 मिनट से 27 सितंबर को 3 बजकर 8 मिनट तक
घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 28 मिनट से 8 बजकर 1 मिनट
अभिजीत मुहूर्त- 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट तक
कलश स्थापना की विधि
-कलश स्थापना के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का चयन करें.
-गंगाजल डालकर स्थान को पवित्र करें.
-लकड़ी की चौकी पर स्वास्तिक बनाकर घट को स्थापित करें.
-घट में मिट्टी, अनाज, गंगाजल और पानी डालकर कलावा बांध दें.
-इस पानी में दूर्वा, हल्दी की गांठ, चावल और सिक्का डाल दें.
-आम के पत्ते घट पर रखकर, नारियल पर लाल कपड़ा लपेटकर उसे घट के ऊपर रखें.
-इसे मां की प्रतिमा के सामने रखें.
-इसके साथ अखंड दीपक जलाकर, 9 दिनों तक मां की अराधना करें.