Neeraj Bawana की धमकी से दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस में हड़कंप, जानिए कौन हैं बवाना
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद दिल्ली-NCR के नीरज बवाना गैंग का नाम सामने आया है. बवाना गैंग ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए लिखा कि- 2 दिन के अंदर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे.
नई दिल्लीः मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद दिल्ली-NCR के नीरज बवाना गैंग का नाम सामने आया है. बवाना गैंग ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए लिखा कि- 2 दिन के अंदर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे. बवाना गैंग की इस धमकी से आने वाले दिनों में पंजाब में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है.
जानें, कौन हैं नीरज बवाना
बता दें कि नीरज बवाना और ताजपुरिया ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान केकौशल चौधरी, दविंदर भांबिया और लकी पटियाल सहित अन्य गैंगस्टरों के साथ मिलकर काम किया था. नीरज बवाना पर हत्या, फिरौती समेट कई मामले दर्ज हैं. आरोपित नीरज बवाना कई सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. बेहद ही कम लोगों को पता है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) और नीरज बवाना (Neeraj Bawana) दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन है.
लेकिन, इसके बाद भी दोनों इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली का रहने वाला नीरज बवाना का नाम दबंगों की टाप लिस्ट में आता है. नीरज बवाना गैंग में कई शूटर हैं जबकि 100 बदमाश प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. नीरज गैंग का खौफ दिल्ली के साथ हरियाणा, उत्तर-प्रदेश और पंजाब में भी काफी दिखाई देता है. गैंग के सदस्य भी इन्हीं राज्यों से जुड़े हुए हैं. नीरज पर मर्डर, लूट, फिरौती समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः 2 June ki Roti: किस्मत वालों को ही मिलती है 'दो जून की रोटी', कहावत के साथ जानिए अर्थ
29 मई को हुआ था सिद्धू मूसेवाला का मर्डर
आपको बता दें कि 29 मई रविवार को मानसा के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों ने दिन दिहाड़े मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने 30 राउंड फायरिंग की थी. जो सिद्धू मूसेवाला के सिर-छाती और पेट के आर-पार हो गई थीं. दो मिनट में हमलावरों ने इस पूरे मामले अंजाम दिया और फरार हो गए. वारदात के बाद मूसेवाला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया और बीते मंगलवार के दिन मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया.
WATCH LIVE TV