ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Trending Photos
Neeraj Chopra: टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर भारत को पदक दिलाने की तैयारी में हैं. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के क्वालीफिकेशन राउंड में भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन अमेरिका के ओरेगन शहर में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से हुई है. यह चैंपियनशिप 24 जुलाई तक चलेगी. World Athletics Championships का यह 18वां संस्करण है इसके पहले के 17 संस्करणों में भारत ने केवल 1 पदक जीता है. नीरज चोपड़ा के फाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत की उम्मीदें बढ़ गई हैं, फाइनल मुकाबला रविवार सुबह होगा.
Olympic gold medallist Neeraj Chopra makes the men's javelin throw final with a comfortable 88.39m throw on his first attempt in the qualification round at the World Athletics Championships 2022
(File Pic) pic.twitter.com/aidbmEsWs1
— ANI (@ANI) July 22, 2022
स्टॉकहोम डायमंड लीग मीट में तोड़ा था अपना ही रिकार्ड
नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने स्टॉकहोम डायमंड लीग मीट में 89.94 मीटर थ्रो के साथ अपना ही रिकार्ड दो बार तोड़ा था और अपने नाम रजत पदक किया.
अन्नू रानी ने भी बनाई फाइनल में जगह
भाला फेंक स्पर्धा में भारत की अन्नू रानी ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Watch Live TV