Noida Wall Collapsed: जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1359317

Noida Wall Collapsed: जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत

सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार कॉलोनी की बाउंड्री वॉल गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

Noida Wall Collapsed: जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत

Noida Wall Collapsed: नोएडा में सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार कॉलोनी की बाउंड्री वॉल अचानक ढह गई, इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं, तो वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 

कई लोगों के दबे होने की आशंका
इस पूरे हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यहां पर कितने लोग मौजूद थे. 

 4 लोगों की मौत 
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जल वायु विहार के मरम्मत का किया जा रहा था, जब मजदूर ईंटें निकाल रहे थे, तभी दीवार गिर गई. नोएडा डीएम ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है. इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 

9 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
सेक्टर-21, जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल गिरने से घायल 9 लोगों को  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.