सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार कॉलोनी की बाउंड्री वॉल गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Trending Photos
Noida Wall Collapsed: नोएडा में सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार कॉलोनी की बाउंड्री वॉल अचानक ढह गई, इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही हैं, तो वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
Uttar Pradesh | Boundary wall of Jal Vayu Vihar society in Noida Sector 21 collapsed this morning. A few people feared trapped. Police and Fire Department teams are present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/ZX4YyTUaAY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
कई लोगों के दबे होने की आशंका
इस पूरे हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यहां पर कितने लोग मौजूद थे.
4 लोगों की मौत
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जल वायु विहार के मरम्मत का किया जा रहा था, जब मजदूर ईंटें निकाल रहे थे, तभी दीवार गिर गई. नोएडा डीएम ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है. इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
Noida Authority had given contract for drainage repair work near Jal Vayu Vihar in Sec 21. We've been told when labourers were pulling out bricks, wall collapsed. It'll be probed. Received info of 2 deaths each(total 4)at Dist Hospital & Kailash Hospital; being verified: Noida DM pic.twitter.com/7A2eTmCMEE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022
9 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
सेक्टर-21, जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल गिरने से घायल 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Noida wall collapse | Unfortunately, 4 people died. 9 people were shifted to a hospital for better treatment. NDRF and Fire Brigade teams are conducting the last search mission. FIR will be lodged and action will be taken: Alok Singh, Commissioner of Police, Noida#UttarPradesh pic.twitter.com/xAU73h1HiX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2022