Noida Crime: फरार AAP MLA अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद HC ने लगाई रोक, नोएडा के पेट्रोल पंपकर्मियों के साथ की थी मारपीट
Noida Crime News: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. नोएडा की कोतवाली फेज-वन क्षेत्र में पेट्रोल पंपकर्मियों पर जानलेवा हमला, लूट का प्रयास समेत कई आरोपों में गिरफ्तारी होनी थी.
Noida Crime News: नोएडा की कोतवाली फेज-वन क्षेत्र में पेट्रोल पंपकर्मियों पर जानलेवा हमला, लूट का प्रयास और एससी/एसटी समेत कई आरोपों में घिरे दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई है.
कोर्ट ने तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. यानी अब नोएडा अदालत के आदेश के बिना गिरफ्तार नहीं कर सकेगी. इसकी पुष्टी नोएडा जोन के एक अधिकारी ने की है. फरार चल रहे विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस और अबु बकर की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Seema Haider और सचिन की फिर बढ़ी मुश्किलें, किडनैपिंग की शिकायत दर्ज
बता दें कि दिल्ली की ओखला सीट से आप विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इनपर आरोप है कि नोएडा सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर 7 मई को विधायक का बेटा वहां कार लेकर पहुंचा था. विधायक के बेटे ने पंपकर्मचारियों को उनकी गाड़ी में पहले तेल भरने को कहा. इसपर सेल्समैन ने उन्हें लाइन में लगने को कहा तो अनस और अन्य लड़कों ने पेट्रोल पंपकर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी.
इसके बाद एमएलए खुद वहां पहुंचे और उन्होंने मैनेजर को धमकाया. इसको लेकर वीडियो भी सामने आया. इस मामले में पुलिस ने विधायक के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था. इसको लेकर कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान, बेटे अनस समेत तीन के खिलाफ वारंट भी जारी कर दिया था.
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें