नोएडा: नोएडा जोन के थाना थाना सेक्टर-113 में स्थित सोरखा गांव अतिक्रमण ढहाने के वापस लौट रही थी. जिला प्रशासन की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया गया. हमले में एसडीएम की गाड़ी का शीशा टूट गया. पुलिस ने किसी तरह से अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला. मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला घायल हो गई. मामले का वीडियो भी सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: रेलिंग से टकराकर आग का गोला बनी ऋषभ पंत की BMW कार, क्रिकेटर दिल्ली रेफर


 


नोएडा में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है. वहीं जिला प्रशासन की टीम गुरुवार को अवैध प्लाटिंग को ढहाने के लिए गई थी, जिससे ग्रामीण आक्रोश में थे. वहीं एसडीएम दादरी के देखरेख चल रही कार्रवाई ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. अधिकारियों की ग्रामीणों से बहस होने लगी. फोर्स ने सख्ती कर सभी को मौके से हटाया. इसके बाद अधिकारियों ने बुलडोजर से अतिक्रमण ढहा दिया.


वहीं अतिक्रमण ढहा कर जब टीम वापस लौट रही थी तो ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए अधिकारियों को सुरक्षित गांव के बाहर निकाला. तब ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी के आगे और पीछे का शीशा पथराव कर तोड़ दिया. जिला प्रशासन की ओर से थाना सेक्टर-113 में हमला करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है.


सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है. यहां पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. मामला हाईकोर्ट में पहुंचने पर कोर्ट ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला घायल हो गई. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.