Noida Viral Video: चलती स्कूटी पर फूहड़ वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने काटा 80 हजार का चालान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2178970

Noida Viral Video: चलती स्कूटी पर फूहड़ वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने काटा 80 हजार का चालान

Noida Viral Video Case: नोएडा में होली के मौके पर चलती स्कूटी पर दो लड़कियों ने फूहड़ वीडियो बनाया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद स्कूटी पर 80 हजार का चालान काटा गया और स्कूटी चालक समेत दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Noida Viral Video: चलती स्कूटी पर फूहड़ वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने काटा 80 हजार का चालान

Noida Viral Video Case: नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फूहड़ वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव मचाने और अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. वीडियो में कथित तौर पर उन्हें शहर की सड़क पर 'लापरवाही से' और बिना हेलमेट पहने स्कूटी पर जाते हुए देखा जा सकता है.

स्कूटी पर बनाया था फूहड़ वीडियो
एक ओर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को 'अश्लील' बताया, तो दूसरी ओर नोएडा यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए स्कूटी मालिक पर कुल 80,500 रुपये का जुर्माना लगाया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीनों के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना, मानव जीवन को खतरे में डालना), 290 (सार्वजनिक रूप से उपद्रव मचाना), 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता), 336 और 337 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने या चोट पहुंचाने वाले कार्य) के तहत एक अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Accident: तिलकनगर में रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने मारी बाइक को टक्कर

80 हजार रुपयों का पुलिस ने काटा चालान
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "अश्लील वीडियो बनाने और लापरवाही से स्कूटी चलाने के आरोपी जमुना प्रसाद उर्फ पीयूष और अश्लील हरकतें कर रहीं विनीता व प्रीति को आज यहां वेदवन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया." प्रवक्ता ने कहा, ''26 मार्च को वेदवन पार्क के सामने आरोपी लापरवाही से स्कूटर चला रहा था और पीछे बैठी महिलाएं सरेआम अश्लील हरकतें कर रही थीं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.'' पुलिस ने बताया कि स्कूटी ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के पास रहने वाली विनीता के नाम पर पंजीकृत है.

Trending news