Noida: नोएडा पांचवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, चार महीने की बच्ची सहित 8 लोग फसें
Noida News: नोएडा की एक सोसाइटी में लिफ्ट पांचवीं मंजिल से गिरकर तीसरी मंजिल पर आकर अटक गई. वहीं इस लिफ्ट में 8 लोग सवार थे. वैसे सभी लोग सुरक्षित हैं.
Noida News: नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी में एक लिफ्ट पांचवीं मंजिल से गिरकर तीसरी मंजिल पर आकर अटक गई. इस लिफ्ट में 8 लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोग एक ही परिवार के थे. इनमें एक चार महीने की बच्ची और चार साल का बच्चा भी शामिल थे. इस हादसे में किसी को चोट तो नहीं आई है. वहीं जो लोग लिफ्ट में फसे थे. वह लिफ्ट के गिरने से चिखने और चिल्लाने लगे. लिफ्ट भी तीसरी मंजील पर जाकर झटके से रुकी. अंदर फसे लोग पूरी तरह से डर गए थे.
अचानक से गिरी लिफ्ट
सौभाग्य से इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि वह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को बड़ी बहन के फ्लैट पर छोड़ने के लिए वहां गए थे. जब उनका परिवार तीन अन्य लोगों के साथ लिफ्ट से ऊपर जा रहा था, तभी लिफ्ट अचानक गिरने लगी. लिफ्ट तीसरी मंजिल पर जाकर रुक गई, जिसके बाद लोग सुरक्षित बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें- Delhi: तुगलकाबाद में चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार, नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग
यहां की मेंटेनेंस ठीक नहीं है
लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि यह घटना पहले भी हो चुकी है और मेंटेनेंस का स्तर काफी खराब है. इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन अगर शिकायत दर्ज होती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. इसी दिन सेक्टर 168 स्थित सनवर्ल्ड एरिस्टा सोसाइटी में भी एक लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अटक गई थी. हालांकि, उस समय लिफ्ट में कोई मौजूद नहीं था. सोसाइटी के लोगों ने लिफ्ट की समस्याओं के चलते बिल्डर और लिफ्ट मैनेजमेंट एजेंसी के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है.
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।