Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग NCR में बुजुर्गों और अन्य लोगों को बातों में उलझाकर ATM कार्ड बदल देता था और पैसे निकाल लेता था. गिरोह के पास से 8 एटीएम कार्ड और लगभग 94,500 रुपए बरामद किए गए हैं.
Trending Photos
Noida News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है, जो लोगों के एटीएम कार्ड को बदलकर उससे पैसे निकालते थे और फ्रॉड करते थे. इनके पास से कई एटीएम कार्ड और कैश भी बरामद हुए हैं. गिरोह दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत कई जिलों में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने तीन वांछित अभियुक्त राम प्रवेश कुमार, राजेश कुमार और शत्रुघ्न महतो को सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया. इनके पास से भिन्न-भिन्न बैंकों के कुल 8 एटीएम कार्ड और 94,500 रुपए बरामद हुए हैं.
पूरा नेक्सस के तहत होता है काम
पुलिस पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो एटीएम से रुपए निकालने वाले व्यक्तियों को इधर-उधर की बातों में उलझाकर चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल देता है. इसके बाद कार्ड की मदद से रुपए निकाल लेता है. इनके गिरोह में शामिल दो व्यक्ति एटीएम के अंदर रहते हैं और एक व्यक्ति एटीएम के बाहर किसी भी तरह की मदद के लिए मौजूद रहता है.
ये भी पढ़ें: Interesting GK: एक इंसान सोने में अपने जीवन का कितना समय बिता देता है?
उलझाकर करते थे क्राइम
पुलिस ने बताया कि यह गैंग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली और पूरे एनसीआर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर रुपए गायब करता था. तीनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल गाजियाबाद के खोड़ा में रहकर अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे थे. शातिर जब भी किसी व्यक्ति, खासतौर से बुजुर्ग को, एटीएम के अंदर देखते थे तो अंदर मौजूद दो व्यक्ति उन्हें बातों में उलझाकर मदद के नाम पर पीड़ित का एटीएम कार्ड बदल दिया करते थे.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!