Noida News: नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा हाउसिंग सोसायटी के टावर नंबर 24 में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम सुशीला देवी बताया जा रहा था. वो किसी काम से आठवें फ्लोर पर जा रही थीं, तभी अचानक लिफ्ट खराब हो गई.
Trending Photos
Noida Lift Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. नोएडा के सेक्टर- 137 स्थित पारस टियरा सोसाइटी के अंदर लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. हादसे के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं. साथ ही उन्होंने घटना के बाद जमकर विरोध जताया.
आठवें फ्लोर से गिरी लिफ्ट
नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा हाउसिंग सोसायटी के टावर नंबर 24 में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम सुशीला देवी बताया जा रहा था. वो किसी काम से आठवें फ्लोर पर जा रही थीं, तभी अचानक लिफ्ट अटक गई और जोर का झटका लगा. इसके बाद इसकी सूचना मेंटेनेंस विभाग को दी गई. जिसके बाद कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट खोली, लेकिन तबतक 45 मिनट का समय बीत चुका था.
लोगों ने किया हंगामा
लिफ्ट खोलने के बाद महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सुशीला देवी अपने बेटे और बहू के साथ वहां रहती थीं. वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग सहमे हुए हैं. जिस वजह से उन्होंने घटना स्थल पर हंगामा भी किया.
पुलिस ने कराया लोगों को शांत
इस घटना के बाद सेक्टर 142 पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही इस मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने कहा है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि टियारा हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट गिरने के बाद एक महिला की मौत हो गई है, जिस वजह से कुछ लोग घटना स्थल पर जुटे हैं और अपना विरोध जता रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुए है. पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर दे दी है.