Noida Schools Timing: ठंड के कारण बदली नोएडा की नर्सरी से 8वीं तक की स्कूलों की टाइमिंग, देखें शेड्यूल
Noida Schools Timing: गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी और ये आदेश जिला प्रशासन के अगले आदेश तक जारी रहेगा.
Noida School Reopening Times: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है, जिसको लेकर लगातार तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. ठंड का कहर कुछ यूं है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस ठंड से परेशान हैं. ऐसे में नोएडा में एक बार फिर से स्कूलों की टाइमिंग को बदलने की सूचना मिली है. ठंड के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूलों की टाइमिंग बदलने वाली है.
राहुल पंवार ने दी जानकारी
गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी और ये आदेश जिला प्रशासन के अगले आदेश तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा, "घने कोहरे और बहुत अधिक ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों में कक्षाएं 18 जनवरी से अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी."
सख्ती से आदेश लागू करने का किया आह्वान
इसी कड़ी में उन्होंने इस आदेश को सख्ती से लागू करने का भी आह्वान किया. वहीं, आपको बता दें कि बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक सस्पेंड कर दी गईं थीं.
कल से खुल रही हैं स्कूलें
वहीं, दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह की ओर से जारी एक अलग आदेश के अनुसार, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाओं का समय बदलकर पिछले हफ्ते 10 बजे से लेकर 3 बजे तक कर दिया गया था. वहीं अब कहा गया है कि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की स्कूलों की टाइमिंग 10 से लेकर 3 बजे तक अगले 20 जनवरी तक जारी रहेगा. बता दें कि सर्दियों में नोएडा के सरकारी स्कूल सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक का शेड्यूल का पालन किया करते हैं.