Delhi Pollution: इस क्लास तक स्कूल बंद और हाइब्रिड मोड में होगी पढ़ाई, दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2561452

Delhi Pollution: इस क्लास तक स्कूल बंद और हाइब्रिड मोड में होगी पढ़ाई, दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू

Delhi Pollution: दिल्ली का औसत AQI सोमवार रात 9 बजे बढ़कर 399 हो गया और 10 बजे 400 के आंकड़े को पार कर गया. अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और बिल्कुल शांत हवा की स्थिति के कारण दिल्ली के AQI में भारी वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, GRAP-4 लागू किया गया.

Delhi Pollution: इस क्लास तक स्कूल बंद और हाइब्रिड मोड में होगी पढ़ाई, दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं, हाल ही में, दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, एनसीआर में ग्रैप 4 लागू किया गया है. 

दिल्ली का औसत AQI सोमवार रात 9 बजे बढ़कर 399 हो गया और 10 बजे 400 के आंकड़े को पार कर गया. अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और बिल्कुल शांत हवा की स्थिति के कारण दिल्ली के AQI में भारी वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, GRAP पर CAQM उप-समिति ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. उप-समिति ने तत्काल प्रभाव से पूरे NCR में GRAP अनुसूची के चरण-IV ('गंभीर+' वायु गुणवत्ता) को लागू करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: Delhi School Closed: बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूल हुए बंद, जानें नया अपडेट

दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 की पाबंदियां
ग्रैप 4 के अनुसार, अब नवीं तक और 11वीं क्लास के छात्रों को हाईब्रिड मोड में पढ़ाई करनी होगी. इसका मतलब है कि स्कूल अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगे. इससे पहले, ग्रैप 3 के तहत पांचवीं क्लास तक हाईब्रिड मोड लागू किया गया था. 

स्कूलों का निर्णय
दिल्ली के स्कूलों को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि वे दसवीं और 12वीं क्लास के लिए क्या व्यवस्था करेंगे. यह निर्णय प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए लिया गया है. सोमवार रात को प्रदूषण के स्तर में आई इस गिरावट के बाद, CAQM ने एक आपात बैठक बुलाई और ग्रैप 4 लागू करने का निर्णय लिया. 

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण से फिर GRAP-3 लागू, जारी हुए नए नियम और इन कामों पर लगी

बता दें कि ठंड और कोहरे के कारण गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. अब सभी स्कूल सुबह 9 से दोपहर 2:25 बजे तक चलेंगे. यह नया समय 17 दिसंबर यानी कि कल से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा.

Trending news