Nuh News: नूंह मामले में मामन खान को मिली जमानत, वकील बोले- राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया गया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1921402

Nuh News: नूंह मामले में मामन खान को मिली जमानत, वकील बोले- राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया गया

नूंह हिंसा मामले में दो मुकदमों में अंतिम जमानत पर चल रहे विधायक मामन खान इंजीनियर को अदालत से दोनों मुकदमों में नियमित जमानत मिल गई है. बुधवार को विधायक मामन खान अदालत में पेश हुए और दोनों पक्षों की हुई कई घंटे की बहस में अदालत ने देर शाम तक अपना फैसला सुरक्षित रखा.

Nuh News: नूंह मामले में मामन खान को मिली जमानत, वकील बोले- राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया गया

Nuh News: नूंह हिंसा मामले में दो मुकदमों में अंतिम जमानत पर चल रहे विधायक मामन खान इंजीनियर को अदालत से दोनों मुकदमों में नियमित जमानत मिल गई है. बुधवार को विधायक मामन खान अदालत में पेश हुए और दोनों पक्षों की हुई कई घंटे की बहस में अदालत ने देर शाम तक अपना फैसला सुरक्षित रखा. विधायक मामन खान इंजीनियर को दो मुकदमों में जहां पहले ही जमानत मिल चुकी थी, वहीं तीन अक्टूबर से दो मुकदमों में अंतरिम जमानत पर थे.

ये भी पढ़ें: Yamunanagar Nagar: शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा ही आशा वर्कर को रोका, बीच सड़क डाला महापड़ाव

 

आपको बता दें कि नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया था. विधायक मामन खान इंजीनियर की जहां 30 सितंबर को 149 और 150 नंबर मुकदमे में जमानत हो चुकी थी, वहीं वह 137 और 148 नंबर मुकदमे में 3 अक्टूबर से अंतरिम जमानत पर थे और अदालत ने उन्हें 18 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी थी, जिसकी सुनवाई बुधवार को थी. इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर स्वयं भी अदालत में मौजूद रहे. बुधवार को जब अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई तो लगभग दो घंटे चली दोनों पक्षों के वकीलों में काफी बहस हुई और दोनों पक्षों के वकीलों की बात अदालत ने सुनी और अपना फैसला सुरक्षित रखा और अदालत ने अपना फैसला दोपहर बाद सुनाने का निर्णय लिया.

दोपहर बाद अदालत वकीलों से खचाखच भर गई और लोग अदालत के फैसले का बेसब्री से इंतजार करने लगे. शाम पांच बजे लोगों में इस फैसले को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली. इतना ही नहीं अदालत के बाहर वकीलों का जमावड़ा लग गया और इस फैसले के इंतजार में अदालत के परिसर में वकीलों की काफी भीड़ देखने को मिली.
 
शाम पांच बजे जब एक वकीलों की टीम अदालत में गई और विधायक मामन खान भी अदालत में पेश हुए तो अदालत ने अपना फैसला सुनाया, जिससे सभी लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला और विधायक मामन खान को अदालत ने 3 अक्टूबर को दी अंतरिम जमानत को नियमित जमानत देने का फैसला सुनाया. जैसे ही अदालत से वकीलों की टीम बाहर निकाली और उन्होंने बताया कि विधायक मामन खान को जमानत मिल चुकी है तो बाहर खड़े लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला.

इस दौरान विधायक मामन खान भी अदालत से जमानत मिलने पर खुशी-खुशी बाहर निकले और उन्होंने मान्य अदालत सहित सभी का आभार जताया और उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर के एडवोकेट ताहिर देवला, एडवोकेट ताहिर रुपड़या, एडवोकेट मेहताब अहमद, एडवोकेट मुजीब अहमद आदि ने बताया कि विधायक मामन खान इंजीनियर को सभी मुकदमों में नियमित जमानत मिल गई है. इस दौरान वकीलों ने कहा कि विधायक मामन खान के खिलाफ पुलिस कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई है, जिस विधायक मामन खान को अदालत ने जमानत दे दी है.

इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है. माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर उन्हें अब चारों मुकदमों में जमानत दे दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते इन मुकदमों में फसाया गया है, जबकि उनके खिलाफ कोई भी सबूत पुलिस के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है और उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.

इस दौरान विधायक मामन खान के एडवोकेट ताहिर और एडवोकेट मेहताब अहमद ने कहा कि विधायक मामन खान इंजीनियर को चारों मुकदमों में राजनीतिक द्वेष के चलते फंसाया है. अभी तक विधायक मामन खान इंजीनियर के खिलाफ पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं और न ही अदालत में विधायक के खिलाफ पुलिस कोई सबूत पेश कर पाई है. एडवोकेट ने बताया कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि विधायक मामन खान को चारों मुकदमे में डिस्चार्ज कराया जाएगा.

Input: Anil Mohania