Nuh Sobha Yatra: आगामी 22 जुलाई को नूंह जिले में शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने जिले की पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.  इस दौरान नूंह जिले के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा और पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने लोगों के साथ बैठक कर इस शोभायात्रा को सफलतापूर्वक निकालने में उनका योगदान मांगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 जुलाई को निकलेगी शोभा यात्रा
पीस कमेटी की बैठक के दौरान दोनों समुदाय के मुख्य लोगों ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि जो पिछले साल 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हुई थी, वैसी कोई परिस्थिति उत्पन्न नहीं होगी. साल 2023 में नूंह में हिंसा हुई थी उस हिंसा को भुलाने के लिए दोनों समुदाय के लोग 22 जुलाई को नूंह जिले में आ रही शोभायात्रा को लेकर काफी सतर्क हैं. लोग शोभायात्रा का स्वागत कर और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे, जिससे मेवात पर लगा हुआ यह कलंक धुल सके.


मिलजुल कर सफल करेंगे शोभा यात्रा
इस दौरान हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन बेशक इस शोभायात्रा की मॉनिटरिंग करे, लेकिन दोनों समुदाय के लोग इस यात्रा को मिलजुलकर सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.


शांतिपूर्वक यात्रा का दिलाया भरोसा
मुस्लिम समाज के मौलाना जाहिद मुफ्ती, मौलाना याहया करीमी और पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, हरियाणा वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर चौधरी जाकिर हुसैन ने जहां मुस्लिम समाज की ओर से पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस शोभा यात्रा को लेकर मुस्लिम समाज के लोग सभी चौक चौराहों पर यात्रा के सभी साथियों का फूल मालाओं से स्वागत करेंगे. वहीं, हिंदू समाज के लोगों में राकेश जैन, जीएस मलिक, नरेंद्र पटेल ने भी इस यात्रा को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ इस निकालने का भरोसा दिलाया, जिससे मेवात में सदियों से चला आ रहा भाईचारा कायम रहे.


ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने वाले पकड़ाए, 3 गिरफ्तार


तैयारिया पुख्ता कर रही पुलिस
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिला उपायुक्त ने पीस कमेटी के सदस्यों से बातचीत करते हुए कहा कि शोभायात्रा को लेकर पूरी सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे कोई अनहोनी न हो. वहीं, नूंह जिले के पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने भी कहा कि इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है, ताकि कोई सुरक्षा में कमी न आए और कोई असामाजिक तत्व इस भाईचारे को खराब करने की कोशिश न करे. इसलिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पूरी व्यवस्था की गई है.


INPUT- Anil Mohania