Kurukshetra News: प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने वाले पकड़ाए, 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2331775

Kurukshetra News: प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने वाले पकड़ाए, 3 गिरफ्तार

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने के आरोप में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य तकनीकों के आधार पर गिरफ्तार किया है.

Kurukshetra News: प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने वाले पकड़ाए, 3 गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में लगातार बदमाशों के बुलंद हौसलों के उदाहरण सामने आ रहे हैं. बीते दिनों कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी और मोबाइल पर मैसेज कर फिरौती मांगी थी. इस मामले में अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र के पुलिस अधिक्षक ने इस मामले में जानकारी साझा की है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार 11 जुलाई को कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुरूक्षेत्र के आजाद नगर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने के आरोप में तीन आरोपियों को CIA-1 ने गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते समय अपने चेहरे पूरी तरह से ढके हुए थे. बावजूद इसके पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य माध्यमों से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

एक पर पहले से पोक्सो एक्ट
उन्होंने बताया कि शुभम उर्फ साहिल निवासी प्रेम नगर अमीन रोड, दीपक उर्फ तोता निवासी प्रेम नगर अमीन रोड और तीसरा आरोपी नितेश हाल निवासी प्रेम नगर अमीन रोड कुरूक्षेत्र को ब्रह्मा चौक के पास मुखबीर की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी राहुल अभी फरार है. इनमें से एक आरोपी पर पहले भी मारपीट और पोक्सो एक्ट के मामले दर्ज हैं. फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशकर आगामी पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Haryana News: शोरूम मालिक की हत्या के बाद CM बोले- अपराधियों को कुचल डालेंगे

मांगी गई थी फिरौती
आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले कुरुक्षेत्र के आजाद नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर बदमाशों ने फायरिंग की थी. गोलियों की आवाज सुनकर कारोबारी को लगा कि कोई पटाखे जला रहा है, लेकिन सुबह उन्हें पता चला की फायरिंग की गई थी. वहीं, प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी.

Trending news