Haryana News: नूंह पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले साइबर ठगों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर 30 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 80 सिम और 60 फोन बरामद किए हैं.
Trending Photos
Nuh News: नूंह पुलिस ने देश के कई राज्यों में साइबर ठगी करने वाले साइबर ठगों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. नूंह जिले के साइबर थाने के एसएचओ विमल कुमार ने बताया कि हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के आदेश पर जिले में सभी थाने, चौकियों और सीआईए स्टाफ द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ सर्च अभियान चलाकर 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ठगी
पुलिस ने आरोपियों से 80 सिम और 60 फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में ये कई जगह ठगी को अंजाम देव चुके हैं. इसकी शिकायत मिलने पर उनकी जांच की जा रही है.एसएचओ विमल कुमार ने कहा कि तमिलनाडु, तेलंगाना,दिल्ली, गुड़गांव सहित देश के कई राज्यों में ये लोगों को पैसों का लालच देकर और उनके अश्लील वीडियो बनाकर उनके साथ ठगी करने का काम करते थे. इतना ही नहीं फेसबुक पर सामान बेचने की ऐड देकर और सामान डिलीवर करने के लिए लोगों से पैसे डलवा लिया करते थे और उन्हें समान नहीं देते थे.
एसएचओ ने ये भी कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी प्रतिबिंब एप के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है. जिसके माध्यम से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जितने लोगों को अभी तक पकड़ा गया है, लगभग वह पांच या सात क्लास तक पढ़े लिखे हैं. ये सारे पैसे के लालच में आकर साइबर ठगी का काम करते हैं. आरोपी ज्यादातर नूंह जिले की राजस्थान बॉर्डर पर बैठकर ये काम करते हैं और ठगी कर राजस्थान भाग जाते हैं. राजस्थान पुलिस के माध्यम से भी ऐसे आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- विजय संकल्प रैली में हड़बड़ाए CM नायब सैनी, टोकने के बाद भी गलत लिया नेता का नाम
एसएचओ ने आगेल कहा कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर के आदेश पर साइबर ठगी के मामले में पूरे जिले की पुलिस काम कर रही है और जल्दी ऐसे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जो लोगों के साथ साइबर ठगी करने का काम करते हैं. आज इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.
Input- Anil Mohania