Yamunanagar News: नूंह में हुई धार्मिक यात्रा में शामिल 2 युवकों ने बयां किया आंखों देखा हाल, कहा- छोटे बच्चे, बुजुर्ग ने...
Nuh Violence News: नूंह में हुई धार्मिक यात्रा में यमुनानगर के भी 18 लोग थे. यात्रा में शामिल 2 युवकों ने अपने आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने कहा कि करीब 50 साल के बु्जूर्ग ने सबसे पहले देसी कट्टे से फायरिंग की और छोटे-छोटे बच्चे भी पत्थर मार रहे थे. साथ ही उन्होंने पुलिस को मूकदर्शक और कायर बताया.
Yamunanagar News: मेवात में हिंदू समाज की ब्रजमंडल यात्रा शिव भक्तों के सानिध्य में यात्रा के दौरान यमुनानगर के भी 18 लोग पहुंचे हुए थे. इस दौरान मेवात में हुए हिंसा के बारे में वहां का आंखो देखा हाल यमुनानगर के दो युवकों ने सुनाया. उनके मुताबिक वो भयानक मंजर था. जब अचानक से पत्थर बरसने लगे और गोलियां चलने लगी.
हरियाणा में इन दिनों मेवात में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई आगजनी का मामला शांत नहीं हो रहा. कई जिलों में इस हिंसा की आग फैली हुई है, जो अब भी जनहानी और लोगों की सुरक्षा को लेकर डर फैला है. बता दें कि यमुनानगर से भी कई लोग इस यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान प्रशासन ने निर्देश भी दिए थे कि वे यात्रा में त्रिशुल लेकर ना आएं. उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा शुरु हो चुकी थी और ये यात्रा 3 मंदिरों में जानी थी. जब वे नल्लड़ महादेव के दर्शन कर आगे बढ़ रहे थे और मंदिर से कुछ ही दूरी पर यात्रा पर अचानक से पथराव होने लगा.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence: CM मनोहर लाल का बयान उनकी मानसिकता, नीति-नियति को दर्शाता है- नीरज शर्मा
दोनों युवकों ने अपने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि करीब 50 साल के बु्जूर्ग ने सबसे पहले देसी कट्टे से फायरिंग की और छोटे-छोटे बच्चे भी पत्थर मार रहे थे. जिसके बाद लगातार फायरिंग होने लगी और पुलिस भी वहां से भागने लगी. उन्होंने पुलिस को कायर करार दिया. उन्होंने बताया कि 200 से ज्यादा लोग उनकी आंखों के सामने घायल हो गए. कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. उनका रेस्क्यू भी हुआ, लेकिन प्रशासन की सरासर नाकामी उन्होंने अपनी आंखो से देखी.
वहीं आपको बता दें कि आज सीएम मनोहर लाल ने अपनी प्रसेवार्ता में बताया कि सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत 6 लोग मारे गए हैं और इन मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार के बाद भी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा.
Input: KULWANT SINGH