Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बुलडोजर एक्शन से FIR तक, जानें अब तक की सभी अपडेट्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1811252

Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बुलडोजर एक्शन से FIR तक, जानें अब तक की सभी अपडेट्स

Nuh Violence LIVE: नूंह हिंसा के बाद आज दूसरे दिन भी बुलडोजर एक्शन जारी है. वहीं भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के नेता कृष्ण गुर्जर सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में बुलडोजर एक्शन से FIR तक, जानें अब तक की सभी अपडेट्स

Nuh Violence: नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब मनोहर सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है. शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने पहुंच कर नलहड़ मेडिकल कॉलेज के आसपास 45 से अधिक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया, जिसमें 13-15 अस्थाई अवैध स्ट्रक्चर भी शामिल हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध निर्माण के मालिक ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में भी शामिल थे, जिसकी वजह से एक्शन लिया गया. 

शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने नलहड़ मेडिकल कॉलेज के सामने लगभग 2.6 एकड़ जमीन से 45 अवैध निर्माण हटाए, जिसमें से 13-15 अस्थाई अवैध स्ट्रक्चर भी शामिल हैं. वहीं इस बारे में एसडीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण के मालिकों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था. साथ ही 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में भी अवैध निर्माण के मालिक संलिप्त थे,जिसकी वजह से ये एक्शन लिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी 25 घर-दुकानों और रोहिंग्या की 250 झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें- Nuh Violence: नूंह की हिंसा साइड इफेक्ट! नेट बंद होने से डिजिटल पेमेंट पर लगा Break

फरीदाबाद पुलिस का एक्शन
नूंह में भड़की हिंसा के बाद लगातार सरकार एक्टिव मोड में नजर ऐ रही है. शुक्रवार से जहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.फरीदाबाद पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी की पहचान कर मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद पुलिस ने मूल रुप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले साजिद नाम के युवक को नामजद किया है, जो वर्तमान में एनआईटी फरीदाबाद में रह रहा है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है. इससे पहले धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ भी केस दर्ज किया जा चुका है. 

बजरंग दल के नेताओं के खिलाफ केस
नूंह मामले को लेकर तीन दिन पूर्व हांसी शहर के बाजारों में बजरंग दल व अन्य संगठन के कार्यकताओं ने रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रोष प्रदर्शन के दौरान भाषण में उन्होंने एक समुदाय के लोगों पर निशाना साधते हुए दो दिन में हांसी छोड़ने की चेतावनी दी थी. इस मामले में एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि नूंह में हिंसा के विरोध में बुधवार को हिंदू संगठनों के द्वारा निकाले गए रोष प्रदर्शन में की गई बयानबाजी को लेकर हांसी पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में बजरंग दल के नेता कृष्ण गुर्जर सहित तीन लोगों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Trending news