Nuh School Open: नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रिज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद जिले में धारा- 144 तथा कर्फ्यू लगा दिया गया था. अब जिले के हालत आहिस्ता-आहिस्ता सामान्य होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में भी 8 घंटे की ढील देना शुरू कर दिया है साथ में ही हरियाणा परिवहन बस सेवाओं को भी शुरू कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्हीं के साथ-साथ अब सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल, कॉलेजों को भी खोलने के आदेश कल जारी कर दिए गए थे, लेकिन आज स्कूल तो खुले मगर बच्चे स्कूलों में नहीं पहुंचे. प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों में कुछ बच्चे जरूर पहुंचे, लेकिन सरकारी स्कूलों में पूरी तरह से बच्चे नहीं पहुंचे. स्कूल में पहुंचे स्टाफ तथा स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई.


ये भी पढ़ेंः Phone Ban: दिल्ली के स्कूलों में मोबाइल फोन पर लगी रोक, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी


उन्होंने बताया कि स्कूल खोलने के आदेश आने के बाद तुरंत स्कूल के हर क्लास के ग्रुप में मैसेज भेज दिया गया, लेकिन इंटरनेट सेवाएं नहीं होने की वजह से बच्चों को मैसेज हो सकता है नहीं मिला, जिसकी वजह से आज स्कूल में बच्चे नहीं आए हैं. आने वाले एक-दो दिनों के बाद स्कूलों में बच्चे आने लगेंगे और फिर से स्कूलों में बच्चे देखने को मिलेंगे.


कर्फ्यू में राहत


बता दें कि नूंह DM धीरेंद्र खड़गटा ने बीते गुरुवार को अपने आदेश जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने का फैसला किया गया है. हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी पूरी तरह से शुरू की जा रही हैं. इसी के साथ शुक्रवार को कर्फ्यू में राहत दी जाएगी. नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में छूट अवधि के दौरान एटीएम  खुले रहेंगे.



इसी के साथ, नूंह के प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा है कि लोगों को घरों पर ही शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए प्रोत्साहित करें. गुरुग्राम जिले में भी जमीयत उलमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने लोगों से किसी भी खुले स्थान पर जुम्मे की नमाज अदा न करने की अपील की और उन्हें मस्जिदों या अपने घरों में प्रार्थना करने के लिए कहा.


(इनपुटः अनिल मोहनिया)