Numerology 9 August: शुभ समाचार के लिए तैयार हो जाएं इस तारीख को जन्में लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2375000

Numerology 9 August: शुभ समाचार के लिए तैयार हो जाएं इस तारीख को जन्में लोग

Numerologyl:  अंक ज्योतिष ज्योतिषशास्त्र की तरह जातक के भविष्य के बारे में जानकारी देता है. जैसे हर नाम के साथ राशि जुड़ी होती है, वैसे ही अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति का एक विशेष भाग्यांक होता है.

Numerology 9 August: शुभ समाचार के लिए तैयार हो जाएं इस तारीख को जन्में लोग

Numerology 9 Asugust 2024: अंक ज्योतिष भी ज्योतिषशास्त्र की तरह जातक के भविष्य, स्वभाव, और व्यक्तित्व के बारे में जानकारी प्रदान करता है. जैसे हर नाम के साथ राशि जुड़ी होती है, वैसे ही अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति का एक विशेष भाग्यांक होता है. भाग्यांक जानने के लिए, आपको अपनी जन्म तिथि, महीने, और वर्ष के सभी अंकों को जोड़ना होता है. इस प्रक्रिया से प्राप्त अंतिम अंक ही आपका भाग्यांक कहलाता है. उदाहरण के तौर पर, महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा. आइए जानते हैं कैसा होगा आपका 9 अगस्त का दिन 

मूलांक 1: आज आपको धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे और उसमें वृद्धि भी होगी. वहीं आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी हो सकती है.  इतना ही नहीं आपको सामाजिक क्षेत्रों में भी काफी सम्मान मिलेगा. साथ ही आपका शुभ अंक 22 होगा और शुभ रंग लाल होगा. 

मूलांक 2: मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन थोड़ा कठिन हो सकता है, घरेलू  मुसीबत के कारण आपका कुछ वक्त भ्रमित हो सकता है. साथ ही आप अपने जीवन साथी के साथ नई जगह पर घूमने भी जा सकते हैं. हो सके तो धन लाभ के लिए किसी योजना में निवेश करें. वहीं आपका शुभ अंक 20 और शुभ रंग पीला होगा.

मूलांक 3: नौकरीपेशा वाले लोगों को कुछ अवसर मिल सकते हैं. इस जातक के लोग अपने मन में किसी भी तरह की  ईर्ष्या की भावना न रखें. साथ ही इन लोगों का पारिवारिक जीवन खुशहाली से भा रहेगा. इन लोगों का शुभ अंक 38 और शुभ रंग हरा होगा. 

मूलांक 4: इन लोगों के मन में काम को लेकर कई सवाल उठ सकते हैं. इनके लिए शांतिपूर्ण समय बिताना अच्छा विचार होगा. वहीं अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन लाएं. इनका शुभ अंक 6 और शुभ रंग ग्रे होगा. 

मूलांक 5: कार्य को लेकर आप किसी यात्रा पर जा सकते है. वहीं इन लोगों के लिए नौकरी बदलने का ये सही समय है. ये इस वक्त किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बन सकते हैं. इनका शुभ अंक 15 और शुभ रंग हल्का हरा होगा. 

मूलांक 6:  ये लोग आज आत्मज्ञान और आध्यात्मिक प्रवास का आनंद ले सकते हैं. वहीं आप किसी भी तरह के लेन देन मामले से थोड़ा सावधानी बरतें. इका शुभ अंक 93 और शुभ रंग गोल्डन होगा. 
 
मूलांक 7: इस अंक के लोगों को आज नौकरी में नए अवसर की प्राप्ति होगी. साथ ही धन लाभ के लिए किसी योजना में निवेश कर सकते है. इनका शुभ अंक 44 और शुभ रंग वॉयलेट होगा. 

मूलांक 8:  इस अंक के लोगों का नवीन और विनम्र रवैया आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. साथ ही हर कार्य में सफलता मिलन का भी योग है. इनका शुभ अंक 80 और शुभ रंग नीला होगा.

ये भी पढ़ें-  जान लें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, क्योंकि रहेगा भद्रा का साया

मूलांक 9: इन लोगों का अगर धन कहीं फंस गया होगा तो वो मिल सकता है. साथ ही कार्यक्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता है, जिससे माहौल  खुशनुमा रहेगा. इन लोगो का शुभ अंक 97 और शुभ रंग लेमन होगा    

Disclaimer कृपया ध्यान दें, यहां दी गई खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. न ही कोई जिम्मेदारी लेता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें