Palwal Crime: गुरुग्राम से युवक का अपहरण कर हत्या, 31 मई को की थी लव मैरिज
Haryana News: युवक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के घर वालों ने हत्या करने के बाद शव मजदूर का बताकर श्मशान घाट में जला दिया. गुरुग्राम से अपहरण करने के बाद आरोपी लड़की को अपने साथ ले गए.
Horror Killing: पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र में लव मैरिज के बाद युवक के अपहरण और फिर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लड़के के परिजनों ने लड़की के परिवार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के बाद शव की शिनाख्त न हो सके, इसके लिए आरोपियों ने शव को जला दिया. डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लड़की वालों ने लड़के पर दर्ज कराया था केस
डीएसपी के मुताबिक बल्लभगढ़ के गांव जवां निवासी मुकेश मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा गौरव बामनीखेड़ा के नजदीक एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली युवती से प्रेम करता था. 30 मई की रात की रात दोनों अपने घर से चले गए. 31 मई को दोनों ने गाजियाबाद के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और गाजियाबाद अदालत में ही शादी को पंजीकृत करा लिया. इसके बाद युवती के परिजनों ने मुंडकटी थाना में गौरव सहित सात लोगों के खिलाफ लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, 100 जिंदा कछुओं को साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
25 जून को किया अपहरण
शिकायतकर्ता ने बताया कि शादी के बाद दोनों पति-पत्नी गुरुग्राम में रह रहे थे. इस बीच गौरव ने अपनी बुआ के यहां बंचारी जाने की बात कही. युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी मिल गई. आरोप है कि लड़की के परिजनों ने 25 जून को दोनों को पकड़कर बंधक बना लिया. इसके बाद युवती को उसके परिजन घर ले आए, जबकि गौरव का कुछ पता नहीं चला. गौरव का सुराग न मिलने पर उसके घर वालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मुंडकटी थाना पुलिस ने गौरव के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया.
युवती की मां समेत 3 आरोपी गिरफ्त में
डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि गौरव का अपहरण कर आरोपी पलवल ले आए और पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. शव को खुर्द बुर्द करने के लिए जला दिया गया. पुलिस युवती की मां व नाबालिग भाई सहित तीन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के इन इलाकों में 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट, मिलने लगे लाइसेंस
फर्जी आधार कार्ड दिखाकर जला दिया शव
आरोप है कि लड़की के परिजनों ने अपहरण करने के बाद गौरव की हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को खुर्द-बुर्द करने की साजिश रची. आरोपियों ने गौरव के शव को ईंट भट्टा पर कार्यरत मजदूर का बताकर चौकीदार व अन्य लोगों को गुमराह किया और रात में ही रसूलपुर रोड स्थित श्मशान घाट में शव को जला दिया. इस दौरान एक फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया गया.
इनपुट: रुस्तम जाखड़