Palwal Crime News: पलवल के होडल से भाजपा के विधायक जगदीश नायर के आवास के बाहर शनिवार को कुछ शरारती तत्वों ने गोलियां चला दी. गोलियां उस समय चलाई गई जब विधायक अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. गोली की आवाज सुनकर बाहर आए आसपास के लोगों ने चार आरोपियों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने के पीछे के उद्देश्य का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के अनुसार विधायक जगदीश नारायण के आवास के सामने कार्यालय है और कार्यालय पर सतपाल नामक व्यक्ति बैठा हुआ था. सतपाल ने पुलिस को बताया है कि अचानक से कई शरारती तत्व आते हैं और विधायक के आवास के बाहर गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं. बताया गया है कि करीब तीन राउंड गोली दीवार में भी लगी है. 


ये भी पढ़ें: Haryana: 4 जून को सभी एग्जिट पोल हो जाएंगे एग्जिट, बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार: AAP


पुलिस को गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए और मौके से चार आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद चारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस की मानें तो जिन दो युवकों के साथ अन्य लोग आए थे, उनमें से एक का नाम देशराज है तो दूसरे का नाम दीपक है. इन्हीं के साथ अन्य सभी शरारती तत्व आए थे. 
पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सवाल यह है कि अगर एक विधायक का आवास ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोग अपने सुरक्षा के बारे में क्या सोच रहे होंगे. हालांकि अभी पुलिस उन चारों हमलावरों से पूछताछ कर उनके इरादे और साथियों के बारे में पता करने में जुटी है, लेकिन इस तरह के हमले ने लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया है. 


INPUT: RUSHTAM JAKHAR 


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।