Entertainment News: कब शुरू होगी पंचायत-4 की शूटिंग, जानें एक्टर ने इसको लेकर क्या कहा
पंचायत 3 में प्रह्लाद पांडे के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता फैसल मलिक ने अगले साल चौथे सीजन के लिए काम शुरू करेंगे.
Entertainment News: पंचायत 3 में प्रह्लाद पांडे के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता फैसल मलिक ने अगले साल चौथे सीजन के लिए काम शुरू करेंगे. एक न्यूज एजेंसी को दिए गए अपने इंटरव्यू में अपने किरदार प्रह्लाद पांडे से क्या सीखने के सवाल पर कहा कि मैंने उनके आसपास की सादगी सीखी.
पंचायत-3 प्रह्लाद पांडे को लोगों ने खूब पसंद
राजधानी में चित्रशाला फिल्म महोत्सव में मौजूद फैसल ने अपनी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए एक्टर फैसल मलिक ने कहा कि हर कार्य एक चुनौती है. हर प्रदर्शन एक चुनौती है. अच्छी बात यह है कि एक किरदार के रूप में प्रह्लाद पांडे को लोग पसंद करते हैं और मैं अगले साल भी ऐसा करने की पूरी कोशिश करूंगा. अगले साल यानी 2025 में अगले सीजन की शूटिंग शुरू करने की बात कही.
इसी के साथ ही एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि यह लेखन ही था, जिसने उन्हें पंचायत 3 ओर आकर्षित किया. जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुए की कहानी बताती है जो उत्तर प्रदेश के सुदूर काल्पनिक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण करता है.
पंचायत शो ने प्रेरित किया
फैजल मलिक ने कहा कि यह वह लेखन है, जिसने मुझे प्रेरित किया. यह सबसे अच्छी बात है कि यह शो बेहद प्रतिभाशाली चंदन कुमार द्वारा लिखा गया है. यह विशेष रूप से लोगों के लिए बहुत सुंदर शो है.
ये भी पढ़ें: Friendship day पर मना रहे हैं दोस्तों के साथ घूमने का प्लान, ये जगह हैं बेस्ट
पंचायत के कलाकार अब परिवार का हिस्सा है- फैजल
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक और सुनीता राजवार भी हैं, जिन्हें वह अपना परिवार बताते हैं. कलाकारों के बारे में बात करते हुए फैजल ने कहा, यह अब एक परिवार की तरह है. वे सबसे खूबसूरत लोग हैं. निर्देशक सबसे प्रतिभाशाली और सबसे शांत व्यक्ति हैं.
शो का कोई यादगार पल?
हर दिन केवल नीना गुप्ता मैम और रघु भाई के कारण एक अनुभव है क्योंकि वे दोनों अपने आप में एक (फिल्म) संस्थान हैं. उन्होंने इतना कुछ किया है कि हम कितना भी सीखने की कोशिश करें यह उनके सामने कम होगा क्योंकि वे सर्वश्रेष्ठ हैं.