Panipat News: आज सुबह सीएम मनोहर लाल नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक बजरंगी के घर पहूंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Trending Photos
Panipat News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) आज पानीपत के नूरवाला स्थित धमीजा कॉलोनी में नूह हिंसा में मारे गए अभिषेक बजरंगी के घर पहुंचे. सुबह सवेरे अभिषेक के घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अभिषेक के परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया और परिवार वालों को हौसला दिया.
ये भी पढ़ें: Chandigarh News: इन 7 जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार करेगी फसलों का बीमा
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दुखी इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं. नूंह हिंसा के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री देर रात से ही पानीपत में थे. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद लगभग 8 बजकर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री अभिषेक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने अभिषेक के परिवार को सांत्वना दी.
वहीं अभिषेक के परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री शोक व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार को सांत्वना दी है आज इसके अलावा नौकरी या फिर किसी प्रकार की आर्थिक मदद की कोई बात नहीं हुई है. इस मौके पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा भी उनके साथ रहे.
सीएम मनोहर लाल ने नौकरी की बात पर कहा कि प्रक्रिया के अनुसार नौकरी दी जाएगी. परिवार के किसी भी एक सदस्य को नियमों के अनुसार टेस्ट आदि पास करने होंगे, इसके बाद नौकरी दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई नौकरी को चैलेंज न कर सके. करीब 10 मिनट तक मुलाकात करने के बाद सीएम वहां से सेक्टर 13-17 स्थित हेलीपैड पहुंचे, जहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि BA पास अभिषेक चौहान बजरंग दल में लव-कुश प्रखंड बरसत रोड एरिया संयोजक था. मोटर मैकेनिक अभिषेक की एंजल मॉल के पास वर्कशॉप है. अभिषेक दो भाइयों में छोटा था. पिता सतपाल सिंह चौहान गैस एजेंसी में काम करते हैं. दंगाइयों ने अभिषेक के सीने में गोली मारी. उसके बाद गला रेत दिया और पत्थर से सिर कुचल दिया.
Input: Rakesh Bhayana