Panipat News: हरियाणा के पानीपत जिले में आज 6 घंटे तक बिजली बाधित रहेगी. जिले में बिजली निगम 33 केवी लाइन क्रॉसिंग और मरम्मत का कार्य चलेगा, जिस कारण 12 सब स्टेशन के 45 फीडरों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बढ़ती गर्मी और उमस से आम जन की बेचैनी बढ़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी सेक्टर 29 पार्ट वन, पार्ट टू, सेक्टर 24, सनौली रोड, गोल्डन ब्रांच, 11 केवी हैंड फैब, गोल्डन, ग्रोवर, सेक्टर 29 पार्ट वन फीडर पर सुबह 6 बजकर 30 मिनट से 10 बजे तक लाइन क्रॉसिंग कार्य पूरा करने के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 11 केवी संजय अस्पताल, वर्धमान, जेआर खन्ना, शिवानी स्वतंत्र, निंबरी, रावेरा, सेक्टर 29 पार्ट वन, हैंड फेब फीडर पर काम के चलते सुबह आठ से नौ बजे तक बिजली बाधित रहेगी.


ये भी पढ़ें: Ambala News: बेखौफ चोर बंद पड़े घरों को बना रहे निशाना, एक के बाद एक तीन घरों में की चोरी


 


साथ ही 11 केवी के स्वतंत्र फीडर सीईटीपी, क्राउन, जिंदल वूलन, सरला हैंडक्राफ्ट, अक्षय, बीईएसबीआर, जीएसएस और पसीना रोड फीडर पर सुबह 9 से 10 बजे तक मरम्मत कार्य के कारण बिजली नहीं आएगी. शनि मंदिर और सचदेवा स्वतंत्र फीडर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.


वहीं 33 केवी काबड़ी सब-स्टेशन के 11 केवी स्वतंत्र फीडर व्यास फाइबर, आरके इंटरनेशनल, एमवी कोटेक्स, देविशा कोट स्पीन व जीटी रोड फीडर पर भी मरम्मत कार्य के कारण सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.


33 केवी इसराना फीडर पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. 11 केवी एनसी कॉलेज, पूठर, इसराना घरेलू आपूर्ति, आदित्य फीडर पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी.


इसराना में ग्रामीण घरेलू आपूर्ति में 11 केवी बिजावा, शाहपुर, जल आपूर्ति फीडर, खेती आपूर्ति में 11 केवी पलड़ी-1, शाहपुर और हेचरी स्वतंत्र फीडर पर सुबह आठ से दोपहर 11 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा. ग्रामीण घरेलू आपूर्ति के ही 11 केवी बिजावा, जल आपूर्ति, शाहपुर, पलड़ी-1 और शाहपुर खेती आपूर्ति फीडरों पर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी.