Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के बाद पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. टोक्यो ओलिंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नीरज ने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर क्वालिफाई किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: ससरकार के वादे वाह भई वाह! गोल्डन बॉय को न 6 करोड़ मिले और न गांव में बना स्टेडियम


8 अगस्त को होगा फाइनल
पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा.


गोल्ड मेडल जीतकर रचेंगे इतिहास
पेरिस ओलंपिक में अगर नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने में सफलता मिलती है तो नीरज ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे. यही नहीं वो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में 2 स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था. 


ये भी पढ़ें- Paris Olympics: भारत का मान बढ़ाने वाले इस बेटे को पहचानते हैं आप?


ओलंपिक पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में में अब तक एरिक लेमिंग (स्वीडन, 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड, 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी (चेक गणराज्य, 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे, 2004 और 2008) अपने खिताब को बरकरार रख सकें हैं. नीरज अगर गोल्ड जीतते हैं तो इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल हो जाएगा. 


नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां
नीरज चोपड़ा ने साल 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. साल 2018 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2021 में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में भी नीरज ने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया.