Patparganj Delhi MCD Chunav Result 2022 पटपड़गंज के 1 पर आप और 3 पर बीजेपी जीती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1462831

Patparganj Delhi MCD Chunav Result 2022 पटपड़गंज के 1 पर आप और 3 पर बीजेपी जीती

Patparganj Delhi MCD Chunav Result 2022: पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया विधायक है. इस सीट में एमसीडी के चार वार्ड आते हैं. इनमें पटपड़गंज, मयूर विहार फेज-2, विनोद नगर और मंडावली. पटपड़गंज और मंडावली महिला आरक्षित सीटें हैं. जबकि मयूर विहार-2 और विनोद नगर सामान्य सीट हैं.

AAP से मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से विधायक हैं
Patparganj Delhi MCD Chunav Result 2022: दिल्ली में नगर निगम के चुनावों को लेकर वोटिंग हो चुकी है. वहीं आज इसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं. वहीं थोड़ी देर में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि MCD चुनावों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी मोर्चा मारती हुई दिख रही है. अगर बात करें पतपड़गंज विधानसभा की तो यह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां से विधायक हैं. 
 
पटपड़गंज में चार वार्ड आते हैं. जहां ये वार्ड Patparganj 197 से बीजेपी की रेनू चौधरी, Mayur vihar-2 196 से आप के देवेंद्र चौधरी , vinod nagar 198 से बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी और Madawali 199 से बीजेपी के शशि चांदना ने जीत हासिल की है.  
 
दिल्ली में नगर निगम के चुनावों को लेकर वोटिंग हो चुकी है. वहीं आज इसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं. वहीं थोड़ी देर में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि MCD चुनावों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी मोर्चा मारती हुई दिख रही है. अगर बात करें पतपड़गंज की तो यह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां से विधायक हैं. 

पटपड़गंज विधानसभा सीट में चार वार्ड आते हैं. इनमें पटपड़गंज, मयूर विहार फेज-2, विनोद नगर और मंडावली. पटपड़गंज और मंडावली महिला आरक्षित सीटें हैं. जबकि मयूर विहार-2 और विनोद नगर सामान्य सीट हैं.

पटपड़गंज विधानसभा सीट ( Patparganj Delhi MCD Election 2022 Result )

पार्टी/वार्ड  मयूर विहार-2- 196 (स)  पटपड़गंज- 197 (म)  विनोद नगर- 198 (स)  मंडावली- 199 (म)
AAP  देवेंद्र चौधरी   सीमा मान सिंह  कुलदीप भंडारी   रीना तोमर
BJP  विपिन बिहारी सिंह  रेनू चौधरी  रविंद्र सिंह नेगी  शशि चांदना
Congress  हीरा सिंह रावत  रत्ना शर्मा  विनय शंकर दुबे  उषा चौधरी
BSP  -  -  महेश सिंह  -
Independent      2 IND उम्मीदवार  3 IND उम्मीदवार
जीत

देवेंद्र चौधरी 

Devendra Chaudhary

(AAP)

 रेनू चौधरी

Renu Chaudhary

(BJP)

 

रविंद्र सिंह नेगी

Ravindra Singh Negi

(BJP)

 शशि चांदना

Shashi Chandana

(BJP)

 दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड पर AAP, BJP और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. वहीं इस चुनाव में बीएसपी और AIMIM के भी कैंडिडेट्स दम दिखाने को तैयार हैं. Delhi MCD Election 2022 में इस बार विपक्षी दल आप और कांग्रेस, बीजेपी को हराने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही हैं.  AAP कूड़े का मुद्दा लेकर एमसीडी के मैदान में है तो वहीं बीजेपी अपना 15 साल के सुशासन के दम पर लड़ाई लड़ रही है. वहीं कांग्रेस इन दोनों पार्टियों पर काम न करने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस शीला दीक्षित के काम के बूते एमसीडी की सत्ता में वापस होना चाहती है.

( Delhi MCD Election 2022 की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें)