पूर्व BJP प्रवक्ता नवीन जिंदल पर देर रात हमले की कोशिश, 20 दिन में दूसरी बार हुआ ऐसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1261282

पूर्व BJP प्रवक्ता नवीन जिंदल पर देर रात हमले की कोशिश, 20 दिन में दूसरी बार हुआ ऐसा

 शनिवार देर रात नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात वाहन पर किसी नें हमला कर दिया, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है.

पूर्व BJP प्रवक्ता नवीन जिंदल पर देर रात हमले की कोशिश, 20 दिन में दूसरी बार हुआ ऐसा

Naveen Jindal: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात उनकी सुरक्षा में तैनात वाहन पर किसी नें हमला कर दिया, जिसके बाद नवीन जिंदल ने ट्वीट करके अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है. 

नवीन जिंदल ने ट्वीट कर दी जानकारी
नवीन जिंदल ने ट्वीट करते हुए खुद अपने परिवार को इस्लामिक जिहादियो से खतरा बताया है.

fallback

29 जून को भी मिली थी धमकी
उदयपुर की घटना के बाद 29 जून को भी नवीन जिंदल को धमकी भरा मेल आया था, जिसमें उनकी और उनके परिवार के सभी लोगों की गर्दन काटने की धमकी दी गई थी. मेल में उदयपुर घटना का वीडियो भी अटैच किया गया था, जिसकी जानकारी भी नवीन जिंदल ने ट्वीट करके दी थी. 

बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद पार्टी की ओर से नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा  पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से किया निष्कासित कर दिया गया था. 

Watch Live TV