Petrol-Diesel Price: क्या फिर बढ़ेगी पेट्रोल-डीजल की कीमत? यहां जानें ताजा अपडेट
सरकारी तेल कंपनियों रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा दामों को जारी करती है. अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा दामों को जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Petrol-Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने तेल के दामों में किसी भी तरह के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. 21 मई, 2022 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने का ऐलान किया था. देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. लेकिन, इस बीच सरकार ने पेट्रोल-डीजल और एविएशन फ्यूल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है.
जानें, आपने शहर का भाव?
-दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
-मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
-नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
-लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
-गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR Haryana News Live Updates
रोजाना सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों में बदलाव किया जाता है. जिसके बाद लोगों के लिए इस जारी कर दिया जाता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना बढ़ जाता है और इसी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक होते हैं.
ऐसे जाने अपने शहर के ताजा रेट
पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आप SMS के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसी के साथ HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV