Petrol Diesel Today Price: कोरोना वायरस के बीच इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इतना ही कोरोना चीन में एक बार फिर से तेजी के साथ पैर पसारता दिखाई दे रहा है. तो वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई देशों ने सतर्कता दिखानी शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वे आपात बैठक बुलाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल देखा है, लेकिन राहत की बात यह है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ाई गई है. फिलहाल, 24 घंटे में भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये है.


ये भी पढ़ेंः Corona Virus: कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की बढ़ी चिंता, CM केजरीवाल ने आज बुलाई आपात बैठक


आपके शहर में क्या है कीमत


- नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.65 रुपये लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है.


- गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये है.


- गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल के दाम 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है.


- चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.