16 July History: आज यानी 16 जुलाई के दिन देश और दुनिया में कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी थीं. जिससे दुनिया के कई कुप्रथाओं को खत्म किया इसके साथ ही दुनिया में कई ऐसे बदलाव हुए जिन्होंने मानव जाति के लिए कई तरह से चीजों को आसान किया. 16 जुलाई के इन्हीं घटनाओं का लेखा-जोखा लेकर हम आज आपके सामने आए हैं.
16 जुलाई 1945: साल 1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया था. परमाणु बम दुनिया में कई बदलाव लेकर आया.
16 जुलाई 1856: आज के दिन साल 1856 को विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली थी. ये समाज और देश के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णय था.
आज ही के दिन साल 1965 में Apollo 11 धरती से रवाना हुआ था. NASA का ये मिशन देश और दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा.
16 जुलाई 1995: 16 जुलाई 1995 में आज ही के दिन Amazon.com ने अपने वेबसाइट से सबसे पहला किताब बेचा था. ये E-Commerce के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ.
16 जुलाई 1945: साल 1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया था. परमाणु बम दुनिया में कई बदलाव लेकर आया.