23 July History: इतिहास के पन्नों को अगर हम उलटकर देखें तो इतिहास में हमारे समान्य से दिन में कई असमान्य सी घटनाएं घट चुकी होती हैं. इनमें से कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो कई चीजों पर पूर्ण विराम लगा देती हैं तो वहीं कुछ ऐसी होती हैं जो कई चीजों को जन्म देती हैं. ऐसे में आज हम जानेंगे इतिहास के उन्हीं घटनाओं के बारे में, जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो.
साल 1906 में आज ही के दिन हमारे देश के क्रांतिकारी सपूत चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ था.
आज ही के दिन साल 1856 में बाल गंगाधर तिलक का जन्म हुआ था.
साल 1555 में आज ही के दिन हुमायूं ने सिकंदर शाह सूरी को हराकर दिल्ली को जीता था.
साल 1927 में आज ही के दिन देश में रेडियो प्रसारण की शुरुआत हुई थी. इस दिन को National Broadcasting Day के रूप में मनाया जाता है.
साल 1983 में आज ही के दिन शुरू हुए एलटीटीई विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच 26 सालों तक चले गृह युद्ध में हजारों जानें गईं थीं.