Bhagwant Mann ही नहीं यह CM भी कर चुके हैं अपनी से छोटी उम्र की लड़की से दूसरी शादी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) आज दूसरी बार शादी करने जा रहे है. बता दें कि 48 साल के भगवंत मान का उनकी पत्नी के साथ साल 2015 में तलाक लेकर हमेशा के लिए अगल हो गए थे. पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं जो अपनी मां के साथ विदेश में रहते हैं. लेकिन, एक बार फिर से भगवंत मान अपनी जिदंगी की नई शुरूआत डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शुरू करने जा रहे हैं. मान की शादी में परिवार के लोगों और कुछ अन्य अतिथि शामिल होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी इसमें शामिल होने की संभावना है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भगवंत मान से पहले सीएम नहीं है जो अपनी से छोटी की लड़की के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले कर्नाटक के सीएम रहे एचडी कुमारस्वामी की सीक्रेट शादी काफी चर्चा में रही थी.
भगवंत मान आज 32 साल की गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) के साथ हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गुरप्रीत कौर पेशे से एक डॉक्टर हैं और गुरप्रीत कौर सीएम भगवंत मान से उम्र में 16 साल छोटी है उन्होंने महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना, अंबाला से MBBS की पढ़ाई की है. गुरप्रीत कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं.
भगवंत मान ने पहली शादी इंद्रप्रीत कौर से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. 21 साल की बेटी सीरत कौर मान और 17 साल का बेटा दिलशान मान इस साल 16 मार्च को भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका से आए थे.
कर्नाटक के सीएम ने दूसरी शादी की है. उनकी पत्नी राधिका ने अपने करियर की शुरूआत 17 साल की उम्र में की थी. उस वक्त कुमारस्वामी राजनीति में नए थे और फिल्म निर्माता थे.
राधिका कुमारस्वामी से 17 साल छोटी हैं. जब दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. कुमारस्वामी की पहली शादी 1986 में थी. यानी की जब राधिका का जन्म हुआ था.
सीएम कुमारस्वामी की शादी का खुलासा खुद उनकी पत्नी राधिका ने ही किया था. शादी के 4 साल बाद राधिका ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनकी शादी एचडी कुमारस्वामी से 4 साल पहले हो गई है और उनकी एक बेटी भी है.
बता दें कि एचडी कुमारस्वामी की पत्नी राधिका ने कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है.
तो वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी दो शादियां की है. उनकी पहली पहली पत्नी आशा सिंह का 2013 में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. इसके बाद 2015 में उन्होंने पत्रकार अमृता सिंह से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से नकी 4 बेटियां और 1 बेटा जयवर्धन सिंह है. जयवर्धन सिंह मप्र की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हैं. बता दें कि जिस वक्त दिग्विजय और अमृता ने शादी की उस वक्त दिग्विजय 67 साल और अमृता राय की उम्र 43 साल थी.
यह तो हो गई सीएमओ क बाद कुछ ऐसे भी नेता है जिन्होंने दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की है. इन्हें में से सबसे पहले नाम आता है कांग्रेस सांसद शशि थरूर का, जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि तीन शादियां की. उनकी पहली पत्नी तिलोत्तमा मुखर्जी थीं. दूसरी पत्नी क्रिस्टा गिल और तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर थीं. 2007 में शशि और तिलोत्तमा के संबंध टूट गए. थरूर ने दूसरी शादी क्रिस्टा गिल से की. थरूर का राजनीति में कदम क्रिस्टा को रास नहीं आया और 2010 में क्रिस्टा से उनकी शादी टूट गई. इसके बाद थरूर ने सुनंदा पुष्कर से तीसरी शादी की, लेकिन 4 साल ही चली और 2014 में सुनंदा की दिल्ली की एक होटल में रहस्यमयी हालत में मृत्यु हो गई.
खबरों की मानें तो मुलायम सिंह यादव ने भी दो शादियां की हैं. पहली पत्नी के देहांत के बाद 64 की उम्र में उन्होंने साधना गुप्ता से दूसरी शादी रचाई थी. साधना मुलायम से करीब 20 साल छोटी हैं. मुलायम ने जब दूसरी शादी की तब उनके बेटे अखिलेश यादव की भी शादी हो चुकी थी.