Pashupati Paras: 'मोदी के परिवार' से फिर अलग हुए पशुपति पारस! अब बिहार NDA के साथ क्या खेला करेंगे चिराग के चाचा?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2531609

Pashupati Paras: 'मोदी के परिवार' से फिर अलग हुए पशुपति पारस! अब बिहार NDA के साथ क्या खेला करेंगे चिराग के चाचा?

Pashupati Paras News: समय ने करवट लिया और चाचा पशुपति पारस पर भतीजा चिराग पासवान भारी पड़ गया. लोकसभा चुनाव के पहले से ही एनडीए में चिराग पासवान को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है.

पशुपति पारस

Pashupati Paras Will Left NDA: बिहार एनडीए में एक बार फिर से बड़ी उथल-पुथल मचती हुई नजर आ रही है. रालोजपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक बार फिर 'मोदी के परिवार' से दूरी बना ली है. मतलब उन्होंने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'मोदी का परिवार' शब्द हटा लिया है. इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि पशुपति पारस अब एनडीए छोड़ने का मन बना चुके हैं. उधर एनडीए की बैठकों में उन्हें अब नहीं बुलाया जा रहा है. सोमवार (25 नवंबर) को पटना में हुई एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पारस की पार्टी रालोजपा को शामिल नहीं किया गया था. इससे साफ है कि पारस और रालोजपा का एनडीए से नाता लगभग टूट चुका है. किसी भी तरफ से आधिकारिक ऐलान बस खानापूर्ति भर रह गया है.

पशुपति पारस के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह एनडीए से अलग नए समीकरण पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि पारस को 2021 में मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया था. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी स्थिति कमजोर हो गई. जब बीजेपी ने उनके हिस्से की सभी सीटें चिराग पासवान को दे दीं तो पारस ने गुस्से में मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया से भी एनडीए शब्द हटा लिया था. हालांकि, एनडीए से बाहर होने का ऐलान नहीं किया और एनडीए में ही बने रहने का फैसला लिया. पारस को नीतीश कुमार से उम्मीद थी, लेकिन सरकारी आवास से रालोसपा को बेदखल करने के फैसले ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दूसरी ओर महागठबंधन की तरफ से भी उन्हें कोई न्योता नहीं मिला है. ऐसे में आने वाले समय में भी उनकी राह आसान नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार को सुधारने कोई मंगल ग्रह से नहीं आएगा- प्रशांत किशोर

वहीं केंद्रीय मंत्री और पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान तो पहले ही उन्हें एनडीए से बाहर का मान चुके हैं. हाल ही में चिराग ने कहा था कि पशुपति पारस कभी एनडीए में थे ही नहीं. चिराग पासवान ने कहा था कि अलग वो होता है जो किसी चीज का हिस्सा हो. वो भला एनडीए में थे ही कब. वो लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं थे और विधानसभा चुनाव में भी उन्हें कोई गिनती में नहीं रख रहा है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news