Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2365540
photoDetails0hindi

Chanakya Niti: पुरुष के जीवन को नर्क बना देती हैं ऐसी स्त्रियां! चाणक्य नीति से यूं करें इनकी पहचान

Chanakaya Niti: आचार्य चाणक्य की बताई हुईं बातें आज के समय में भी कारगर साबित होती हैं. चाहे आपको जीवन में असफलताओं ने घेर लिया हो या फिर दुश्मनों का सामना करना हो, चाणक्य की बताई हुईं बातें हर परिप्रेक्ष्य में मदद करती हैं. चाणक्य जिन्हें कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने शिक्षा से लेकर व्यापार, यहां तक कि दैनिक जीवन के बारे में भी कई बातें बताई हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं आचार्य चाणक्य की उन्हीं कुछ बातों के बारे में.

 

ज्ञान का महत्व

1/10
ज्ञान का महत्व

ज्ञान वह शस्त्र है, जिसके पास हर परेशानी का काट है. जो व्यक्ति अपना सारा समय ज्ञान अर्जित करने में लगाता है, वह सभी बाधाओं को पार कर सकता है.

 

धैर्य की आवश्यकता

2/10
धैर्य की आवश्यकता

किसी भी मुश्किल परिस्थिति में इंसान को बस एक ही चीज संभाल सकता है, वो है उसका धैर्य. किसी भी समस्या का समाधान धैर्य और संयम से ही निकलता है.

 

मित्रता किससे करें?

3/10
मित्रता किससे करें?

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सच्चे मित्र की पहचान संकट के समय होती है. सच्चे मित्र हमेशा साथ रहते हैं. इसलिए आप मित्रता करते वक्त ये खास ख्याल रखे कि आप किससे मित्रता कर रहे हैं.

 

स्वयं पर विश्वास

4/10
स्वयं पर विश्वास

वो व्यक्ति जीवन की हर परीक्षाओं को पार कर सकता है, जो व्यक्ति अपनी क्षमताओं और शक्तियों पर विश्वास रखने वाला होता है, वह व्यक्ति ही सफलता प्राप्त कर सकता है.

 

धन का सही उपयोग करें

5/10
धन का सही उपयोग करें

धन का सही उपयोग करना सबसे जरूरी होता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन ही सबसे ज्यादा आवश्यक हो ये जरूरी नहीं होता, लेकिन धन की जरूरत भी पड़ती है. ऐसे में उसे बचाना चाहिए, क्योंकि संकट के समय धन ही सहारा बनता है.

 

अपने शत्रुओं को न समझें कमजोर

6/10
अपने शत्रुओं को न समझें कमजोर

अपने शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए. उन्हें पराजित करने के लिए उचित रणनीति अपनानी चाहिए. अपने दुशमन को कमजोर समझना काफी नुकसानदेह हो सकता है.

अपने शत्रुओं को न समझें कमजोर

7/10
अपने शत्रुओं को न समझें कमजोर

अपने शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए. उन्हें पराजित करने के लिए उचित रणनीति अपनानी चाहिए. अपने दुशमन को कमजोर समझना काफी नुकसानदेह हो सकता है.

अवसर का उठाएं लाभ

8/10
अवसर का उठाएं लाभ

आपको अवसर का सही समय पर लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि अवसर बार-बार नहीं आता. ऐसे में आपको जब भी मौका मिले अवसर पर झपट्टा मार देना चाहिए.

 

ऐसी स्त्रियों से रहे दूर

9/10
ऐसी स्त्रियों से रहे दूर

आचार्य चाणक्य की नीतियों के अनुसार, जिस घर में दुष्ट और बुरी स्त्रियां होती हैं, उस घर के पुरूष की जिंदगी मौत जैसी हो जाती है. वो मन ही मन परेशान हो जाती हैं.

 

डिस्क्रेमर

10/10
डिस्क्रेमर

कृपया ध्यान दें, ये खबर इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. Zee Media किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.