Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2053126
photoDetails0hindi

Arjuna Awards: धोनी से लेकर ये दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं जीत पाए अर्जुन अवॉर्ड

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है. वहीं मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा. टखने की चोट से उबर रहे मोहम्मद शमी अवार्ड के लिए सामरोह में मौजूद थे. उन्होंने पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 7 मैचों में 25 विकेट चटकाई थी और भारतीय टीम को फाइनल में पहुचने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.  आज हम आपको बताएंगे ऐसे क्रिकेटर जिन्हें अर्जुन अवार्ड से नहीं नवाजा गया.

 

महेंद्र सिंह धोनी

1/5
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीनों आईसीसी ट्राफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. महेंद्र सिंह धोनी को पद्म भूषण और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी कभी अर्जुन अवॉर्ड नहीं जीता है.

 

2/5

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड, 2011 में वनडे वर्ल्ड और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीत चुके है. इसके अलावा भारतीय टीम टेस्ट में 2009 में पहली बार नंबर 1 भी बनी थी.

 

सुरेश रैना

3/5
सुरेश रैना

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना तीनों फॉर्मेंट में शतक बनाने पहले खिलाड़ी बने थे. सुरेश रैना के नाम आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर 6,000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी सुरेश रैना के नाम है. इसके अलावा रैना को भी कभी अर्जुन अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया.

कृष्णमाचारी श्रीकांत

4/5
कृष्णमाचारी श्रीकांत

1983 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत को भी अर्जुन अवॉर्ड नहीं जीता है.  कृष्णमाचारी श्रीकांत के 2,062 टेस्ट रन और 4,091 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

आशीष नेहरा

5/5
आशीष नेहरा

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशीष नेहरा को भी अर्जुन अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया है.  अशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप 2003 में शानदार बॉलिग की थी.  उन्होंने उस दौरान 23 रन बनाकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. नेहरा ने वनडे में 157 और टेस्ट में 44 विकेट झटके हैं.