Advertisement
trendingPhotos2053132
photoDetails1hindi

Lohri 2024: लोहड़ी में दिखना चाहती हैं सबसे ज्यादा खूबसूरत, बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन Outfits से लें Inspiration

लोहड़ी का त्यौहार पंजाब सहित दिल्ली और कई शहरों में भी मनाया जाता है. त्यौहारों में हम सभी सोचती हैं कि कुहक ऐसा पहने जो सबसे अलग हो और हम पर भी खूब जचे. अगर आप भी लोहड़ी में पहनने वाले कपड़ों को लेकर परेशान हैं तो आज का ये लेख आपक लिए खास है. आज हम आपको इस लेख में कुछ एक्ट्रेस के ऑउटफिट दिखने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपना ऑउटफिट चुन सकती हैं और अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं.

आलिया की प्योर जॉर्जेट साड़ी

1/5
आलिया की प्योर जॉर्जेट साड़ी

अगर आप फेस्टिवल में थोड़ा बॉलीवुड तड़का डालना चाहती हैं तो इस लोहड़ी ट्राई करें आलिया की तरह पिंक जॉर्जेट साड़ी। ऐसी ही सेम साड़ी आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर मिल जाएगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़