Delhi Haunted Place: जगंल के बीच बसा दिल्ली का भुतहा महल, नाम सुनते ही छूट जाते हैं पसीने

Delhi Haunted Place: राजधानी दिल्ली अपने आप में इतिहास की कई कहानियों को समेटे हुए है. यहां की हर गली, हर इमारत में कोई कहानी छिपी हुई है. उन्हीं में से एक है जगंल के बीच बसा मलचा महल, इसे भूतिया महल भी कहा जाता है.

1/5

फिरोज शाह तुगलक

मलचा महल का निर्माण 1325 में फिरोज शाह तुगलक ने करवाया था, ये तुगलक युग का शिकारगाह रहा. इस महल में बेगम विलायत महल अपने बच्चों के साथ रहती थीं. 

 

2/5

रहस्यमयी महल

मलचा महल जगंल के बीचोबीच बसा हुआ है, जिसकी वजह से ये जगह और ज्यादा रहस्यमयी बन जाती है. 

 

3/5

भटकती आत्मा

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस महल में बेगम विलायत महल की आत्मा भटकती है. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने इसी महल में आत्महत्या कर ली थी. 

 

4/5

2017 से खाली

इस महल में रहने वाले शाही परिवार के आखिरी सदस्य प्रिंस अली रजा की भी 2017 में मृत्यु हो गई. उन्हें महल के अंदर मृत पाया गया था, तबसे ये महल खाली है. 

 

5/5

ऐतिहासिक स्थल

भूतिहा स्थल के रूप में फेमस मलचा महल ऐतिहासिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. साल 2023 में LG ने इसकी दशा सुधारने और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए इसकी दशा सुधारने के निर्देश दिए. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link