Advertisement
photoDetails0hindi

Delhi Weather: आने वाले 4 दिन गर्मी दिखाएगी तेवर, सुबह-शाम छूटेगा पसीना, इस दिन खुशनुमा होगा मौसम, IMD का अलर्ट

Delhi Weather: दिल्ली के लोग अब भीषण गर्मी के लिए हो जाए तैयार, क्योंकि अब सूर्य देवता बरसाएंगे कहर. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 4 दिन में मौसम में तेजी के साथ बदलाव होने वाला है. 10 अप्रैल से लोगों को दिल्ली की गर्मी का सामना करना पड़ेगा. न सिर्फ दोपहर बल्कि सुबह और शाम को भी गर्मी से अब पसीने छुटने वाले हैं.

1/6

जारी रहेगा तेज हवा का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानी की आज दिल्ली में आसमान साफ रहने वाला है. मगर तेज हवाओं का दौर लगातर जारी रहने वाला है. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की जा सकती है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है.

2/6

आने वाले हफ्ते में ऐसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक, 8 और 9 अप्रैल को आसमान साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 10 से 12 अप्रैल के बीच गर्मी काफी तेजी से बढ़ेगी. 

3/6

इस दौरान हवाओं का दौर भी लगातार जारी रहने वाला है. सुबह-शाम के वक्त गर्मी अपने तेवर दिखाने वाली है.

4/6

इस दौरान हवाओं का दौर भी लगातार जारी रहने वाला है. सुबह-शाम के वक्त गर्मी अपने तेवर दिखाने वाली है.

5/6

वहीं, IMD के मुताबिक, 14 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से एक बार फिर से तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है और एक बार फिर से दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

6/6

इस दिन से शुरू होगी लू  

बारिश और गर्मी के बीच लू का दौर 20 अप्रैल से पहले मौसम विभाग ने शुरू होने की संभावना नहीं है.