Delhi-NCR Weather Update: सावन महीने में इस बार इन्द्र देव कुछ ज्यादा हीं मेहरबान हैं. पूरे महीने लगभग रोजाना हल्की तो झमाझम बारिश होती रही, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर का तापमान कम दर्ज किया गया. वहीं इस महीने पॉल्यूशन भी काफी ठिक रहा. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अब भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज.
Delhi-NCR Rain: सावन महीने में इस बार इन्द्र देव कुछ ज्यादा हीं मेहरबान हैं. पूरे महीने लगभग रोजाना हल्की तो झमाझम बारिश होती रही, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर का तापमान कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Delhi Rain: मंगलवार की सुबह से दिल्ली में कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश हुई. दिन के समय धूप निकल जाने से उमस भरी गर्मी हो गई, लेकिन शाम होते-होते रिमझिम बारिश ने फिर से दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग ने आज से पुरे सप्ताह के लिए येलो एलर्ट जारी किया है.
IMD Rainfall Prediction: बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई है.
Delhi-NCR Weather: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को राहत मिली है, लेकिन कई इलाकों में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है.
15 August Weather Update: वहीं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.