Delhi Top Colleges: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें देशभर के टॉप संस्थानों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी सहित कुल 13 कैटेगरी में शीर्ष उच्च संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है. वहीं देश के टॉप 10 कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के 6 कॉलेजों के नाम शामिल हैं.
NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें देशभर के टॉप संस्थानों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी सहित कुल 13 कैटेगरी में शीर्ष उच्च संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है.
Top 10 Colleges: NIRF रैंकिंग 2024 के मुताबिक टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के 6, 2 कोलकाता, 1 चेन्नई और कोयंबटूर का कॉलेज हैं.
Delhi 6 Top Colleges: दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बताया गया, उसके बाद दूसरे नंबर मिरांडा हाउस कॉलेज और तीसरे पर सेंट स्टीफन कॉलेज का स्थान है. पांचवें पर आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नौवें पर किरोड़ी मल कॉलेज और दसवें पर लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन हैं.
Top Medical Colleges: NIRF रैंकिंग 2024 के मुताबिक दिल्ली का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) देश का सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज है. इसके बाद चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एन्ड रिसर्च ने अपनी जगह बनाई है.
Top Universities of India: टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में दिल्ली की तीन यूनिवर्सिटीज शामिल हैं- पहली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) जामिया मिल्लिया इस्मालिया (JAMIA) और तीसरी है यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली.