Gurugram Demolition: गुरुग्राम में बिना अनुमति के भवन निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में 2600 अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस और 200 अवैध इमारतों को ध्वस्त करने के आदेश जारी हुए हैं. नगर निगम आयुक्त ने हर शनिवार तोड़फोड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. पिछले तीन महीनों में 60 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं.
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में निगम की अनुमति के बिना भवन निर्माण करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. निगम ने शहर में अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी कर ली है.
हाल ही में हुए एक सर्वे के बाद गुरुग्राम में 2600 अवैध निर्माणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और 200 अवैध इमारतों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं.
यह अवैध निर्माण पिछले तीन महीने से चल रहा है. नगर निगम आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने चारों जोन में प्रवर्तन टीमों को हर शनिवार तोड़फोड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. निगम अगले महीने इन अवैध इमारतों को तोड़ने का अभियान शुरू करेगा.
शहर में अवैध निर्माण बड़े पैमाने पर हैं, खासकर आवासीय कॉलोनियों में, जहां बिल्डर नियमों की अनदेखी करते हैं. अवैध निर्माण के लिए 2600 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
निगम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. उन्हें एक सप्ताह के भीतर निगम को जवाब देना होगा. संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में निगम इमारतों को तोड़ने का आदेश जारी करेगा और तोड़फोड़ करने के लिए टीमें भेजेगा.
पिछले तीन महीनों में, सभी चार जोन की प्रवर्तन टीमों ने लगभग 30 आयुध डिपो और 30 से अधिक अन्य अवैध संरचनाओं में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.
इसके बावजूद कार्रवाई की धीमी गति से प्रवर्तन दल असंतुष्ट है और कार्रवाई के लिए हर शनिवार तोड़फोड़ के आदेश को जारी किया गया है.
आपको बता दें कि जोन-1 में 700 नोटिस, जोन-2 में 800 नोटिस, जोन-3 में 650 नोटिस और जोन-4 में450 नोटिस जारी किया गया है.
नगर निगम ने चारों जोन की टीमों 200 से अधिक भवन मालिकों को घर तोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. उन्हें 5 दिन का समय दिया गया है.
निगम की ओर से कहा गया है कि या तो भवन मालिक खुद इमारतों को तोड़ लें या फिर निगम घरों को तोड़ेगा. इसके साथ ही फोर्स की भी मांग की गई है.