Gurugram News: चंडीगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की 13वीं बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2887.32 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिली.
GMDA प्राधिकरण ने खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 634.30 करोड़ रुपये की लागत से देवी लाल स्टेडियम के विकास कार्य को मंजूरी मिली है.
वहीं हरियाणा मुख्यमंत्री ने शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए 422 करोड़ रुपये की लागत से CCTV परियोजना के तीसरे चरण को भी मंजूरी दे दी गई है.
बैठक में सेक्टर 45, 46, 51, 52 के जंक्शन पर ट्रैफिक भीड़ को कम करने के लिए एक फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है, जिसके लिए 52 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
इसी तरह सेक्टर 85, 86, 89, 90 के चौराहे पर भीड़भाड़ को कम करने और आवागमन को बढ़ाने के लिए 59 करोड़ रुपये की लागत से एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.
गुरुग्राम में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी इस विषय में कोई भी कोताही न बरतें. सभी साधनों का उपयोग कर जलभराव की समस्या को समय रहते ठीक करें.