Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2330432
photoDetails0hindi

Gurugram News: गुरुग्राम के विकास पर 1 साल में खर्च होंगे 2800 करोड़ रुपये, सरकार ने दी मंजूरी

Gurugram News: चंडीगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की 13वीं बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2887.32 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिली.

Tau DeviLal Sports Complex

1/5
Tau DeviLal Sports Complex

GMDA प्राधिकरण ने खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 634.30 करोड़ रुपये की लागत से देवी लाल स्टेडियम के विकास कार्य को मंजूरी मिली है.

CCTV Project

2/5
CCTV Project

वहीं हरियाणा मुख्यमंत्री ने शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए 422 करोड़ रुपये की  लागत से CCTV परियोजना के तीसरे चरण को भी मंजूरी दे दी गई है. 

 

Gurugram Flyover

3/5
Gurugram Flyover

बैठक में सेक्टर 45, 46, 51, 52 के जंक्शन पर ट्रैफिक भीड़ को कम करने के लिए एक फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है, जिसके लिए 52 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

Flyover

4/5
Flyover

इसी तरह सेक्टर 85, 86, 89, 90 के चौराहे पर भीड़भाड़ को कम करने और आवागमन को बढ़ाने के लिए 59 करोड़ रुपये की लागत से एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.

Waterlogging

5/5
Waterlogging

गुरुग्राम में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी इस विषय में कोई भी कोताही न बरतें. सभी साधनों का उपयोग कर जलभराव की समस्या को समय रहते ठीक करें.