आज ही के दिन साल 1860 में सर जेम्स विल्सन भारत में पहली बार इनकम टैक्स लागू किया था, जिसके बाद साल 2010 से इस दिन को आयकर दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
24 जुलाई 1969 को अपोलो 11 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए तीनों यात्री पृथ्वी पर प्रशांत महासागर में उतरे.
साल 1945 में आज ही के दिन बिजनेस टाइकून अजीम प्रेमजी का जन्म हुआ था.
इस दिन साल 2000 में S. Vijayalakshmi को चेस में ग्रेंड मास्टर के टाइटल से नवाजा गया था.
साल 1998 में आज ही के दिन Steven Spielberg के निर्देशन में बनी फिल्म Saving Private Ryan रिलीज हुई थी.