Karwa Chauth 2024: सनातन धर्म में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहे वर की कामना से इस व्रत को करती हैं. जानते हैं इस साल करवा चौथ का व्रत किस दिन रखा जाएगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल 20 अक्टूबर, रविवार को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर चतुर्थी तिथि आरंभ होगी और 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजे के बाद चतुर्थी तिथि समाप्त होगी. उदयातिथि के आधार पर 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा.
करवा चौथ के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 46 मिनट से रात 07 बजकर 09 मिनट तक है.
करवा चौथ के दिन रात को 7 बजकर 54 मिनट पर चंद्रोदय होगा. हालांकि, अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय का समय अलग हो सकता है.
करवा चौथ के व्रत को लेकर अलग-अलग तरह की मान्यताएं हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत की शुरुआत सावित्री ने की थी. वहीं माता पार्वती और द्रौपदी ने भी इस व्रत को किया था. इस व्रत को करने से पति पर आने वाले सभी परेशानियां दूर होती हैं और दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं.
करवा चौथ के व्रत में सोलह शृंगार का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 शृंगार करके विधि विधान से करवा माता का पूजन करती हैं. इसके बाद चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं.