Most Expensive Fruit: फल तो हर किसी को पसंद आता है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे फल पसंद नहीं होगा. यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा होगा.
हर फल स्वाद में और खाने में एक दूसरे से अलग होता है. यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है
हर सीजन के अलग-अलग फल होते हैं और इनके दाम भी अलग-अलग होते हैं. इनमें से कई फल ऐसे भी हैं जो बहुत महंगे मिलते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है एक फल ऐसा भी है जिसे खरीदने में पैसों वालों की भी हवा टाइट हो जाती है.
इतना ही नहीं इस फल को बेचा नहीं जाता है इसे केवल निलाम किया जाता है. जो इस फल को दूसरे फलों से अलग बनाती है.
2022 में इस फल को 20 लाख रुपये में बेचा गया था और 2021 में इसे 18 लाख में.
लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह फल देश में मिलने वाले खरबूजे की ही एक किस्म है.
इस फल को लोग युबारी किंग या युबारी किंग मेलन के नाम से जानते हैं. यह जापान में उगाया जाता है. इसे ही दुनिया का सबसे महंगा फल के रूप में जाना जाता है.